आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थ देसी व विदेशी शराब तथा कोरेक्स कफ सिरप माफियाओं के विरुद्ध सघन अभियान चलाई जा रही है।
इसी कड़ी में जिला पुलिस के द्वारा बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।जिसके अंतर्गत 1800 लीटर शराब बरामद कर तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया कर्मियों को इसकी जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि बैजनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि गश्ती एवं रेड व छापामारी के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन बी आर 21जी बी 7842 है।जिसमें गिट्टी लदा हुआ है।वही गिट्टी में छिपाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब बैजनाथपुर की तरफ लाया जा रहा है।
इस सूचना के सत्यापन एंव आवश्यक कार्रवाई हेतु वैजनाथपुर सौरबाजार सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान उक्त ट्रक जो सौरबाजार की तरफ से आ रहा था।उक्त्त ट्रक को जिला आसूचना ईकाई तथा बैजनाथपुर थाना द्वारा रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें गिट्टी के निचे नाइट क्वीन डीलक्स व्हिस्की विदेशी शराब का कुल 200 कार्टून मात्रा 1800 लीटर बरामद किया गया तथा बबलू कुमार पिता स्व महेन्द्र यादव, राकेश कुमार पे० चन्दन यादव एवं अजय कुमार पे कामेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में बैजनाथपुर थाना में धारा 30 (ए)/41 विहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि. 2022 (संशोधित) दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान एक बारह चक्का वाहन ट्रक,एक चार पहिया वाहन. विदेशी शराब 200 कार्टून कुल मात्रा 1800 लीटर, गिट्टी 04 सीएफटी,एक जीपीएस तथा दो मोबाइल बरामद किया गया।उन्होंनें बताया कि खगड़िया जिले के चौथम नौरंगा निवासी बबलु कुमार, राकेश कुमार एवं जिले के डरहार थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी अजय कुमार शामिल है।टीम में जिला सूचना ईकाई पुनि रामाशंकर,पुअनि जयशंकर प्रसाद,बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार,पुअनि अरूण कुमार, राजू कुमार सहित जिला आसूचना इकाई के कर्मी एवं थाना के सशस्त्र बल तैनात रहे।
इसी कड़ी में जिला पुलिस के द्वारा बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।जिसके अंतर्गत 1800 लीटर शराब बरामद कर तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया कर्मियों को इसकी जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि बैजनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि गश्ती एवं रेड व छापामारी के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन बी आर 21जी बी 7842 है।जिसमें गिट्टी लदा हुआ है।वही गिट्टी में छिपाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब बैजनाथपुर की तरफ लाया जा रहा है।
इस सूचना के सत्यापन एंव आवश्यक कार्रवाई हेतु वैजनाथपुर सौरबाजार सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान उक्त ट्रक जो सौरबाजार की तरफ से आ रहा था।उक्त्त ट्रक को जिला आसूचना ईकाई तथा बैजनाथपुर थाना द्वारा रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें गिट्टी के निचे नाइट क्वीन डीलक्स व्हिस्की विदेशी शराब का कुल 200 कार्टून मात्रा 1800 लीटर बरामद किया गया तथा बबलू कुमार पिता स्व महेन्द्र यादव, राकेश कुमार पे० चन्दन यादव एवं अजय कुमार पे कामेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में बैजनाथपुर थाना में धारा 30 (ए)/41 विहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि. 2022 (संशोधित) दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान एक बारह चक्का वाहन ट्रक,एक चार पहिया वाहन. विदेशी शराब 200 कार्टून कुल मात्रा 1800 लीटर, गिट्टी 04 सीएफटी,एक जीपीएस तथा दो मोबाइल बरामद किया गया।उन्होंनें बताया कि खगड़िया जिले के चौथम नौरंगा निवासी बबलु कुमार, राकेश कुमार एवं जिले के डरहार थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी अजय कुमार शामिल है।टीम में जिला सूचना ईकाई पुनि रामाशंकर,पुअनि जयशंकर प्रसाद,बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार,पुअनि अरूण कुमार, राजू कुमार सहित जिला आसूचना इकाई के कर्मी एवं थाना के सशस्त्र बल तैनात रहे।
एक टिप्पणी भेजें