Amitabh Bachchan Dance : बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 AD' से उनका पहला लुक सामने आ चुका है. फिल्म में बिग बी 'अश्वत्थामा' के किरदार में नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर जमकर वायरल हो रहा है और अमिताभ बच्चन का लुक चर्चा का विषय बना हुआ है.
अमिताभ को पसंद है ये डांस फॉर्म
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पुराना किस्सा शेयर किया, जब उन्होंने एक महिला से डांस करने के बारे में पूछा था. बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'कल काम है... केबीसी सीजन के लिए निमंत्रण... ठीक है, जो भी हो... शुरुआत करने के लिए...!!' इसके बाद उन्होंने 'शुरुआत' के अर्थ पर गहराई से विचार किया. उन्होंने आगे लिखा, 'हा हा... सबसे पॉपुलर कैरेबियन डांस - एक ऐसा डांस फॉर्म जिसे मैंने हमेशा पसंद किया है और एन्जॉय किया है... यह वह है जो बॉडी को मूव करने के लिए मजबूर करता है, जो वेस्टर्न दुनिया के ट्रेडिशनल डांस से बहुत अलग हैं, उदाहरण के लिए, वाल्ज, फॉक्स ट्रॉट (Fox Trot Dance)... हालांकि शुरुआती मूवमेंट 'फॉक्स ट्रॉट' के काफी करीब है.'
महिला को डांस के लिए किया अप्रोच
बिग बी ने कहा, 'हैरानी है कि इस डांस के लिए शब्द को कहां से ढूंढा गया... निश्चित रूप से लोमड़ियों को देखकर तो इस शब्द को नहीं रखा गया होगा... हाहाहाहा... एक शाम मैंने एक महिला से पूछा, 'मैम, मेरे साथ लोमड़ी (फॉक्स ट्रॉट डांस) करेंगी'! और वे इसपर सहमत हो गई.' अमिताभ ने आगे लिखा, 'जमाना बदल गया है ना... अब महिला के साथ डांस करने की इजाजत में कोई औपचारिकता नहीं... बस फ्लोर या बालकनी या कहीं भी खड़े हो जाओ और चलना शुरू कर दो.. महिला को बांह में सिर्फ शालीनता से ही नहीं पकड़ना, ब्लकि उन्हें सहज महसूस कराना भी है और फिर डांस शुरू करना... वे क्या दिन थे, मेरे दोस्त.'
एक टिप्पणी भेजें