गोपालगंज. बिहार में गोपालगंज शहर के ब्लॉक रोड़ स्थित नगर परिषद की महाराणा प्रताप पार्क में चाकूबाजी की घटना हुई थी. पार्क में घुसे सनकी युवक ने चाकू से तीन लोगों को जख्मी कर दिया, उसके बाद फरार हो गया.
बता दें कि घायलों की पहचान हजियापुर वार्ड 26 निवासी विक्की कुमार और मठिया गांव निवासी जसमुद्दिन मियां के रूप में की गयी. तीसरे जख्मी को निजी अस्पमाल में भर्ती कराया गया, उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी. बताया जाता है कि गुरुवार को ईद के मौके पर महाराणा प्रताप पार्क में अन्य दिनों के अपेक्षा अधिक भीड़ थी. बच्चे व महिलाएं पार्क में पहुंचकर आनंद उठा रहे थे, इसी दौरान एक सनकी युवक चाकू लेकर पार्क में घुस गया. पार्क में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तबतक सनकी युवक ने चाकू से एक-एक कर सभी लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया.
सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो गया. सनकी युवक ने चाकू से हमला क्यों किया, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान का कहना है कि पार्क और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी की पहचान की जा रही है. वहीं, पार्क में पहुंचे लोगों ने नगर परिषद और जिला प्रशासन से पार्क की सुरक्षा-व्यवस्था में गार्ड की तैनाती करने की मांग की है. वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मामला प्रेम प्रसंग का था और एक लड़की को किसी दूसरे लड़के के साथ देख आरोपी भड़क गया था और उसने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था. बहरहाल, मामले की जांच जारी है और इसके आधिकारिक खुलासे का इंतजार है.
एक टिप्पणी भेजें