- लाइलाज बीमार बन रहे ई रिक्शा | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

लाइलाज बीमार बन रहे ई रिक्शा

  


यूं तो मौत सबकी तय है. मगर कोई राह चलते किसी की गलती से जान गवां दे तो सवाल उठना लाजमी है. नैनी के आकाश की मौत एक हादसे में दर्ज हो गई, मगर आकाश की मौत ने शहर की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था पर उंगली उठा दी है.

पूरे घटना का वीडियो है कि कैसे ई रिक्शा के यू टर्न लेने के बाद हादसा हुआ, मगर इसका कोई असर यातायात विभाग पर नहीं दिखा. यातायात विभाग को अभी न जाने कितने आकाश की मौत का इंतजार है. इसके बाद वह ई रिक्शा पर कार्रवाई के लिए कदम उठाएगा. घटना के बाद सोमवार को भी न किसी चौराहे पर ई रिक्शा की चेकिंग की गई, न ही अराजक ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की गई.

ये है मामला
नैनी कोतवाली के चाका निवासी अश्वनी सिंह का बेटा आकाश बाइक से शहर के लिए निकला. घटना शनिवार की है. वह नैनी पुल पर बाइक से था. तभी एक ई रिक्शा चालक ने यू टर्न ले लिया. शहर की तरफ आ रहे ई रिक्शा चालक ने जैसे ही यू टर्न लिया वैसे ही पीछे से आ रहे आकाश की बाइक ई रिक्शा ये टकरा गई. आकाश बाइक से सड़क पर गिर गया. इस दौरान ई रिक्शा चालक तेजी से वापस मुड़कर निकल गया. सड़क पर गिरे आकाश की मौत हो गई. ये पूरी घटना पुल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले में कीडगंज थाने में अज्ञात ई रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

चारों तरफ ई रिक्शा की भरमार
शहर में ऑन रिकार्ड 22 हजार ई रिक्शा दौड़ रहे हैं. ये आंकड़ा आरटीओ कार्यालय का है. अब केवल इस आंकड़े से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में किस कदर ई रिक्शा की भरमार है. सिविल लाइंस से लेकर पूरे शहर की गलियों में ई रिक्शा घूम रहे हैं. मगर न तो इन्हें कोई चेक करने वाला है. और न ही ई रिक्शा के लिए कोई गाइड लाइन बनाई जा रही है. जबकि पूरा यातायात महकमा इसके लिए जिम्मेदार है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...