- माइकल वॉन का दावा, ये भारतीय एक दिन जरूर बनेगा टीम इंडिया का कप्तान | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

माइकल वॉन का दावा, ये भारतीय एक दिन जरूर बनेगा टीम इंडिया का कप्तान

 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। आने वाले समय में बीसीसीआई को चुनना होगा कि भविष्य में टीम इंडिया को अलग-अलग प्रारूपों में कौन सा खिलाड़ी कप्तान बनकर आगे ले जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय कई युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जिनका नाम भविष्य के भारतीय कप्तान के रूप में सामने आता है, लेकिन भविष्यवाणी करने और अपनी बेबाक पसंद को जाहिर करने के लिए मशहूर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इस मामले में अपना मत सामने रख दिया है।

इन दिनों आईपीएल का 17वां संस्करण जारी है और कई टीमों की कमान ऐसे युवा भारतीय खिलाड़ियों के हाथों में है जिन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में भी अलग-अलग नजरिये से देखा जा रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहले ही सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं। वहीं रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), संजू सैमसन (Sanju Samson) और शुभमन गिल (Shubman Gill) जैसे युवा धुरंधर जिनके हाथों में अपनी-अपनी आईपीएल टीम की कमान है, वे भी आने वाले समय में टीम इंडिया की कप्तानी को दौड़ में हो सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं पंजाब किंग्स को अब तक केवल 7 बार जीत मिली है। हैदराबाद का पंजाब के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 212 है। वहीं पंजाब किंग्स का हाईएस्ट स्कोर 211 है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

सनराइजर्स हैदराबाद: जयदेव उनादकट, जे सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, पैट कमिंस (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह, वानिंदु हसरंगा और उमरान मलिक।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया , विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रोसेयु।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...