नवादा. लोकसभा चुनाव में जैसे-जैसे प्रत्याशियों के नामों की घोषणाएं हो रही हैं, वैसे-वैसे सभी पार्टियों में टिकट से वंचित नेताओं औरउनके करीबियों के तल्ख तेवर भी सामने आते जा रहे हैं.
बता दें कि तेजस्वी के हुए सभा में महागठबंधन के दो विधायक राजद के मोहम्मद कामरान और कांग्रेस की नीतू देवी इस सभा में उपस्थिति दिखे, लेकिन विभा देवी और प्रकाश वीर, दोनों ही तेजस्वी यादव के मंच से गायब रहे. दरअसल, पार्टी ने राजबल्लभ यादव के परिवार को इस बार टिकट नहीं दिया जिसके बाद उनके दो विधायक पार्टी से नाराज चल रहे हैं और पार्टी लाइन के खिलाफ उतरकर निर्दलीय प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं.
वहीं, राजबल्लभ परिवार के सदस्य को टिकट नहीं दिए जाने पर इशारों इशारों में तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी सभी लोगों का ख्याल रखती है और सभी को मौका देती है. तेजस्वी ने कहा कि जो रुसे (नाराज) हुए लोग हैं वो अपने ही लोग हैं. उन्हें मनाना है और फिर से जोड़ना है क्योंकि सभी अपने हैं. राजद में सभी का खयाल रखा गया है किसी को आजतक खाली नहीं रखा है, इसलिए सभी लोग एकजुट रहिए और प्रचंड बहुमत से श्रवण कुशवाहा को जिताइये.
एक टिप्पणी भेजें