नासिक जिले के मालेगांव में रमजान ईद के मौके पर गुरुवार को पुलिस ड्रिल ग्राउंड में सामूहिक प्रार्थना के दौरान भीड़ में से एक शख्स ने फिलिस्तीनी झंडा फहराया।
नासिक जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती ने बताया कि झंडा फहराने वाले शख्स की तलाश की जा रही है और इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है। ईद के मौके पर शहर में पुलिस की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। इस संबंध में पूछे जाने पर विधायक मौलाना मुफ्ती इस्माइल ने कहा कि इस प्रकार के झंडा फहराने से उनका कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस ने इस तरह की घटना को गंभीरता से लिया है और मामले की गहन छानबीन की जा रही है। जरुरत पड़ी तो पुलिस कड़े कदम उठाएगी, उसका समर्थन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार आज मालेगांव सहित नासिक जिले में रमजान ईद के मौके पर कुल 14 स्थानों पर मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की लेकिन पुलिस ड्रिल ग्राउंड में सामूहिक नमाज के दौरान भीड़ में से एक शख्स ने फिलिस्तीन का झंडा फहराया। नमाज पढ़ने का मुख्य कार्यक्रम एआईएमआईएम विधायक मौलाना मुफ्ती इस्माइल के नेतृत्व में पुलिस ड्रिल ग्राउंड में आयोजित किया गया था। इस स्थान पर डेढ़ लाख से अधिक मुस्लिम भाई मौजूद थे। देखा गया कि नमाज के लिए जुटी भीड़ में एक लड़का हाथ में फिलिस्तीनी झंडा लहरा रहा था। इसका चित्रीकरण पुलिस ने किया है और मामले की गहन छानबीन जारी है। बताया जा रहा है कि यह झंडा इजराइल देश द्वारा फि़लिस्तीनियों के खिलाफ कथित अन्याय के विरोध में फहराया गया हो। फिलहाल मामले की गहन छानबीन की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें