कांग्रेस ने शुक्रवार को वीवीपैट पर सुप्रीम निर्णय पर सीधे कोई टिप्पणी नहीं की है। पार्टी ने इस बात से भी किनारा किया है कि इसपर याचिका से उसका कोई लेना-देना था।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस इस याचिका की हिस्सा नहीं थी। हालांकि पार्टी वीवीपैट से मतगणना पर हमारा राजनीतिक अभियान जारी रहेगा।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि वीवीपैट पर जिस याचिका को आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है, उसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से एक पक्ष नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि हमने दो न्यायाधीशों की पीठ के फैसले पर ध्यान दिया है। चुनावी प्रक्रिया में जनता का विश्वास बढ़ाने के लिए वीवीपैट के अधिक से अधिक उपयोग पर हमारा राजनीतिक अभियान जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से वोटों की गिनती को सही ठहराते हुए वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) से 100 प्रतिशत सत्यापन की मांग वाली खारिज कर दी गई। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बैलेट पेपर से मतदान की ओर लौटने की याचिकाकर्ताओं की प्रार्थना को भी खारिज कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देश यह भी है कि उम्मीदवारों के पास परिणामों की घोषणा के बाद इंजीनियरों की एक टीम द्वारा जांचे जाने वाले ईवीएम के माइक्रोकंट्रोलर प्रोग्राम को प्राप्त करने का विकल्प होगा लेकिन इसके लिए उम्मीदवार को सात दिनों के भीतर अनुरोध करना होगा।
एक टिप्पणी भेजें