Paras Nath Rai vs Afzal Ansari Ghazipur: भाजपा ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी की। इस सूची में गाजीपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार का भी ऐलान हुआ है।
इस मुकाबले की वजह से गाजीपुर सीट हॉट सीटों में शामिल हो गई है। हॉट सीट इसलिए भी है कि पिछले दिनों डॉन मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में मौत हो गई थी। उन दिनों गाजीपुर काफी सुर्खियों में रहा था। डॉन के भाई अफजाल अंसारी INDIA गठबंधन की ओर समाजवादी पार्टी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। आइए जानते हैं कि पारस नाथ राय कौन है?
पारस नाथ राय जम्मू LG के करीबी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पारस नाथ राय भाजपा के दिग्गज नेताओं में से एक हैं, लेकिन वे कभी चुनाव नहीं लड़े। वे जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा के काफी करीब हैं। मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज से प्रबंधक हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्य हैं। वे विशेष रूप से एजुकेशन सेक्टर से जुड़े हैं और गाजीपुर के ही रहने वाले हैं। क्षेत्र के मनिहारी ब्लॉक में जखनियां (सुरक्षित) विधानसभा के तहत आने वाले गांव सिखडी में उनका घर है।
गाजीपुर से यह लोग भी थे टिकट दावेदार
बता दें कि उत्तर प्रदेश की हॉट लोकसभा सीट गाजीपुर से जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा अपने लिए टिकट मांग रहे थे। इसके अलावा वे अपने बेटे अभिनव सिन्हा को भी यहां से चुनाव लड़वाना चाहते थे। कृष्णानंद राय की पत्नी अलका सिन्हा भी इस सीट से टिकट मांग रही थीं, लेकिन भाजपा हाईकमान ने पारस नाथ राय पर भरोसा जताया है।
एक टिप्पणी भेजें