Angkrish Raghuvanshi: आईपीएल 2024 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 18 साल के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने डेब्यू किया। रघुवंशी को डेब्यू मुकाबले में जल्दी ही बल्लेबाजी का मौका मिल गया।
दो चौके जड़कर की पारी की शुरुआत
अंगकृष रघुवंशी ने एनरिक नॉर्खिया जैसे धाकड़ गेंदबाज के सामने शुरुआत करते हुए पहले दी गेंद पर लगातार दो चौके जड़ दिए और तीसरी गेंद पर 2 रन बटोर लिए। नरेन की धमाकेदार बल्लेबाजी के बीच नरेन को जब भी मौका मिला वो गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाते रहे। दोनों ने मिलकर 21 गेंद में दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय और 44 गेंद में 100 रन की साझेदारी पूरी कर ली। साझेदारी में रघुवंशी ने 48 और नरेन ने 49 रन का योगदान दिया।
25 गेंद में रघुवंशी ने जड़ा अर्धशतक
अंगकृष ने इसके बाद 25 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 164 के स्कोर पर नरेन के आउट होने के बाद भी रघुवंशी पिच पर टिके रहे। वो 27 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए नरेन और रघुवंशी के बीच दूसरे विकेट के लिए 48 गेंद में 104 रन की साझेदारी हुई। अंगकृष रघुवंशी आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा के स्ट्राइकरेट से अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए।
कोलकाता के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक
अंगकृष रघुवंशी ने आईपीएल में 18 साल 303 दिन में अर्धशतक पूरा किया। वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम दर्ज है। शुभमन गिल ने 18 साल 237 दिन की उम्र में केकेआर के लिए पसाचा जड़ा था।
अंडर-19 विश्व कप में बनाने वाले थे सबसे सफल बल्लेबाज
अंगकृष रघुवंशी साल 2022 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्हें 20 लाख रुपये की कीमत पर केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया था। अंगकृष घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं। टी20 में उन्होंने मुंबई के लिए 8 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 23 के औसत और 115.96 के स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए हैं। 32 नाबाद इस मुकाबले से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
एक टिप्पणी भेजें