RR Vs GT Aaj ka IPL Match kaha Hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन देशभर में किया जा रहा है और हर रोज अलग-अलग मैदानों पर रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार (10 अप्रेल 2024) को राजस्थान रॉयल्स की टक्कर गुजरात टाइटंस से होने वाली है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस आईपीएल में शानदार लय में नजर आ रही है। टीम ने अभी तक चार में से चारों मैच जीत लिए हैं। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस का सफर अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और इसमें केवल 2 पर जीत दर्ज कर पाई है। ऐसे में गुजरात टाइटंस को जीत के ट्रेक पर लौटने की उम्मीद होगी।
जयपुर में हो रही रनों की बरसात
रॉयल्स के होम ग्राउंड जयपुर स्थित सवाईं मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में अब तक आईपीएल 2024 के तीन मुकाबले आयोजित किए जा चुके हैं। इन सभी में होम टीम राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है। जयपुर की पिच ने इस साल बल्लेबाजों को काफी मदद की है। यहां पर तीनों मैचों में पहली पारी का औसतन स्कोर 185 से ज्यादा का रहा है। वहीं दूसरी इनिंग में भी चेज करते हुए टीमों ने 170 से ज्यादा रन बनाए हैं। यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को 3 में से 2 बार जीत मिली है। वहीं दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम केवल एक बार जीत पाई है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (RR vs GT Squad)
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रोबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान।
एक टिप्पणी भेजें