- कौन है कुख्यात डकैत जंडेल गुर्जर? 50 हजार का इनामी डकैत हुआ गिरफ्तार | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

कौन है कुख्यात डकैत जंडेल गुर्जर? 50 हजार का इनामी डकैत हुआ गिरफ्तार


 Gwalior News: ग्वालियर की महाराजपुरा पुलिस ने सिगौरा के जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी डकैत को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गये डकैत के खिलाफ ग्वालियर, मुरैना तथा राजस्थान के अलग-अलग थाना क्षेत्रमें लूट, डकैती, दुष्कर्म, आर्म्स एक्ट एवं नकबजनी के करीब दो दर्जन प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

पड़के गये फरार ईनामी डकैत जण्डेल गुर्जर की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा 30 हजार रूपये तथा धौलपुर द्वारा 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

दरअसल पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना भंवरपुर के दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का फरार आरोपी जंडेल सिंह गुर्जर जो राजस्थान प्रदेश में ए श्रेणी का सूचीबद्ध बदमाश ईनामी करीब कुल 50 हजार रूपये अपने अन्य साथियों के साथ सिगौरा के जंगल तरफ देखा गया है।

मुखबिर की उक्त सूचना पर पुलिस पार्टी मुखबिर द्वारा बताये संभावित निकलने के मार्ग पर पहाड़ी की तलहटी में कच्चे मार्ग से करीब 100 मीटर दूरी पर एम्बूसिंग में फोर्स लगा दिया। करीब रात 02.40 बजे ग्राम सिगौरा के बाहरी रास्ते से ग्राम जेबरा वाले कच्चे रास्ते पर दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में पैदल-पैदल निकले, उन्हे संभवतः पुलिस की उपस्थिति की भनक लग गयी।

पास आने पर बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा आवाज देकर टोका तो उन दोनों ने आवाज सुनकर वहां से भागने की कोशिश की तभी पुलिस पार्टी द्वारा उन्हें पुनः रूकने के लिये ललकारा तो उन दोनों बदमाशों ने पुलिस के नाम पर गालियाँ देकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी के ऊपर एकाएक फायर कर दिया।

जिससे पुलिस टीम के सदस्य बाल-बाल बचे व गोली पुलिस पार्टी के सिर के ऊपर से निकल गयी। बदमाशों द्वारा अचानक की गई फायरिंग से पुलिस पार्टी द्वारा सतर्कता बरतते हुए सीएसपी महाराजपुरा के नेतृत्व में बदमाशों की चारों तरफ से घेराबंदी प्रारम्भ की।इस अप्रत्याशित हमले के बाद अपनी जान की परवाह किये बगैर साहस व वीरता पूर्वक इस जोखिम पूर्ण स्थिति में सीएसपी महाराजपुरा द्वारा पुलिस पार्टी की जान माल की सुरक्षा हित में साहसिक निर्णय लेते हुये अपनी 9 एमएम पिस्टल से बदमाशों पर अंकुश लगाने के आशय से एक हवाई फायर किया और अपनी टीम सहित क्रोलिंग करते हुये आगे बड़े तभी दूसरा बदमाश साथी चिल्लाया कि पुलिस वालों ने घेर लिया है इन्हे मार गोली, उसके बाद उसी बदमाश ने पुनः पुलिस पार्टी की ओर जान से मारने की नीयत से फायर ठोक दिया।

पुलिस पार्टी द्वारा भी बदमाशों को रोकने के लिये ललकार लगाई और आरोपियों पर मानसिक दबाब बनाने के लिये एक फायर कर बदमाशों को रोकने की एक ठोस सार्थक पहल की, तब सीएसपी महाराजपुरा ने पुनः अपनी पिस्टल से आरोपी जो लगातार आग्नेय शस्त्र से फायर कर रहा था उसके ऊपर हवाई फायर कर ललकार लगाई और तेजी से टीम के साथ बदमाश की ओर पकड़ने को दौड़े और गोली चलाने वाले बदमाश पर छलांग लगाकर भागते हुये दबोच लिया। लेकिन इसी बीच मौके से एक बदमाश झाडियों में भागता हुआ पहाड़ी की तरफ भाग गया।

पुलिस टीम को पकड़े गये बदमाश के पास से एक 315 बोर का लोडेड कट्टा मिला और उसके लोवर की जेब से दो जिंदा कारतूस 315 बोर के कुल तीन कारतूस मिले तथा एक पिट्ट बैग में काले रंग का जिसमें दैनिक उपभोग की सामग्री मिली।

घटनास्थल पर ड्रेगन/सर्च लाइट के उजाले में दो खोखा 315 के चले हुये मिले।पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाश का नाम पता पूछा तो उसने स्वयं का नाम जण्डेल सिंह गुर्जर पुत्र सिरमौर सिंह गुर्जर उम्र 42 साल नि. ग्राम रिठौरा थाना सराया छौला जिला मुरैना का होकर राजस्थान के जिले धौलपुर व म.प्र. के ग्वालियर जिले अंतर्गत थाना भँवरपुरा के संगीन मामले में ग्वालियर पुलिस द्वारा इनाम होना बताया है।

पकड़े गये बदमाश ने भागे हुये साथी का नाम विण्णु उर्फ भगत उर्फ साधु सिंह गुर्जर नि. खिल्ली थाना दिहोली जिला धौलपुर का होना बताया है।

दैनिक उपयोग की सामग्री लेकर छीपा था जंगल में

पुलिस टीम को पकड़े गये बदमाश के पास से एक 315 बोर का लोडेड कट्टा और दो जिंदा कारतूस और दैनिक उपभोग की सामग्री मिली है। इस दौरान पकड़े गये बदमाश का साथी विण्णु उर्फ भगत सिंह जो धौलपुर का रहने वाला है। वह फरार होने में सफल रहा पुलिस टीम उसकी तलाश में लगी है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...