उत्तर प्रदेश के बलिया में बलात्कार की एक घटना सामने आई है. यहां एक लड़के ने शादी का झांसा देकर 22 वर्षीय एक लड़की से तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. लड़की और उसके परिजनों ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया.
थाना प्रभारी धर्म वीर सिंह ने बताया कि एक लड़की की मां ने उसके मंगेतर पर बेटी के साथ बलात्कार का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. इसके अनुसार साल 2021 में उनकी बेटी की शादी रजनीश यादव से तय हुई थी. इसके बाद आरोपी उनके घर आने जाने लगा. इस दौरान उसने जबरन उनकी बेटी के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. लड़की परिजनों ने जब शादी का दबाव बनाया तो वो मुकर गया. उनसे संबंध तोड़ लिए.
इसके बाद लड़की के पिता अपने रिश्तेदारों के साथ लड़के के घर गए. वहां उन लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. यहां तकि उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद पीड़िता के परिजन थाने पहुंचे. पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर रजनीश यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और उसके परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ धारा 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
बताते चलें कि पिछले सप्ताह ही इसी तरह का मामला जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में सामने आया था. एक युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक लंबे समय से शारीरिक संबंध बना रहा था. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 120बी के तहत केस दर्ज किया था. लड़की की उम्र करीब 19 साल बताई जा रही है, जबकि लड़का 21 साल का है. दोनों की शादी कुछ समय पहले तय हुई थी.
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया था कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीया एक युवती की तहरीर पर इसी क्षेत्र के नराक्ष गांव के राहुल चौहान के साथ ही सुघरी और राजकुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. राहुल चौहान शादी का झांसा देकर लंबे समय से युवती से शारीरिक संबंध बना रहा था, लेकिन उसे पत्नी के रूप में मान्य नहीं कर रहा था.पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी.
एक टिप्पणी भेजें