Rajasthan BSP MLA Join Shivsena: लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने से एक दिन पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का डबल झटका लगा है।
राजस्थान में बसपा के दो मौजूदा विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और पूर्व मंत्री व कभी बसपा से विधायक रहे 'लाल डायरी' वाले नेता राजेंद्र सिंह गुढ़ा की राह पर चल पड़े हैं।
दरअसल, चूरू जिले के राजगढ़ से बसपा विधायक मनोज न्यांगली और धौलपुर जिले के बाड़ी से बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने शिवसेना (शिंदे गुट) ज्वाइन कर ली।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजदूगी में बसपा के दोनों विधायकों को सोमवार को मुम्बई में आयोजित एक कार्यक्रम में शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'राजस्थान और महाराष्ट्र का एक दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। राजस्थान वीर महाराणा प्रताप की भूमि है, तो महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि है। उनके विचारों को अपनाकर हमारी सरकार आगे बढ़ रही है। अब दो विधायकों के शिवसेना में शामिल होने से राजस्थान में शिवसेना और मजबूत हो गई है।'
उल्लेखनीय है कि मनोज न्यांगली और जसवंत सिंह गुर्जर से पहले राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी शिवसेना में शामिल हो चुके हैं। वहीं, बयाना से निर्दलीय विधायक रितु बनावत ने भी शिवसेना को समर्थन दिया था।
एक टिप्पणी भेजें