राजस्थान को पहला झटका 10 रन के स्कोर पर लगा। क्वेन मफाका ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को आउट किया। वह सिर्फ 10 रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन आए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 125 रन बनाए और मुंबई को 126 रन का मामूली लक्ष्य थमाया। इस मैच में मुंबई के शीर्ष क्रम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम को पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और नमन धीर के रूप में दो झटके लगे। ट्रेंट बोल्ट ने अपनी घातक गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए। पारी के तीसरे ओवर में भी बाएं हाथ के गेंदबाज ने डेवॉल्ड ब्रेविस के रूप में तीसरी सफलता हासिल की। तीनों बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए। टीम को चौथा झटका ईशान किशन के रूप में 20 रन के स्कोर पर लगा। उन्हें नांद्रे बर्गर ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर सैमसन के हाथों कैच आउट कराया।
इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों ने मुंबई के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। पांचवें विकेट के लिए तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच 56 रन की साझेदारी हुई जिसे चहल ने 76 रन के स्कोर पर तोड़ दिया। राजस्थान के खिलाफ कप्तान 21 गेंदों में 34 रन बना सके। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके निकले। इसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे पीयूष चावला सिर्फ तीन रन बना सके। उन्हें आवेश खान ने आउट किया।
इस मुकाबले में मुंबई की रीढ़ बनकर खड़े तिलक वर्मा भी आउट हो गए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया। युवा बल्लेबाज 29 गेंदों में 32 रन बनाकर लौटे। इस मैच में गेरॉल्ड कोएत्जी ने चार और टिम डेविड ने 17 रन बनाए। वहीं, बुमराह आठ रन और आकाश मधवाल चार रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के खिलाफ राजस्थान के गेंदबाजों ने कातिलाना गेंदबाजी की। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को तीन-तीन विकेट मिले। वहीं, नांद्रे बर्गर को दो विकेट मिले जबकि आवेश खान ने एक सफलता हासिल की।
टिम डेविड 17 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें बर्गर ने 114 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया। वह 24 गेंदों में सिर्फ 17 रन बना सके। फिलहाल क्रीज पर बुमराह और आकाश मधवाल मौजूद हैं।
गेराल्ड कोएत्जी के रूप में मुंबई को आठवां झटका लगा। चहल ने उन्हें हेटमायर के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ चार रन बना सके। फिलहाल क्रीज पर टिम डेविड और जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं। 17 ओवर के बाद टीम का स्कोर 112/8 है।
इस मुकाबले में मुंबई की रीढ़ बनकर खड़े तिलक वर्मा भी आउट हो गए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया। युवा बल्लेबाज 29 गेंदों में 32 रन बनाकर लौटे। फिलहाल क्रीज पर टिम डेविड और गेरॉल्ड कोएत्जी मौजूद हैं। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 97/7 है।
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए पीयूष चावला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह सिर्फ तीन रन बना सके। उन्हें आवेश खान ने हेटमायर के हाथों 12वें ओवर में आउट किया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टिम डेविड आए हैं। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 89/6 है।
मुंबई को पांचवां झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा। उन्हें चहल ने 76 रन के स्कोर पर आउट किया। तिलक वर्मा के साथ पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी निभाई। कप्तान 21 गेंदों में 34 रन बनाने में कामयाब हुए। इस दौरान उन्होंने छह चौके लगाए। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 77/5 है। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए पीयूष चावला आए हैं।
हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिल रही है। दोनों के बीच 55 रन* की साझेदारी हो चुकी है। हार्दिक 19 गेंदों में 34 रन और तिलक 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 75/4 है।
मुंबई इंडियंस को पॉवरप्ले में चार झटके लगे। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में रोहित शर्मा और नमन धीर को आउट किया। दोनों गोल्डन डक पर आउट हुए। इसके बाद बोल्ट ने पारी के तीसरे ओवर में ब्रेविस को भी आउट कर दिया। वहीं, टीम को चौथा झटका नांद्रे बर्गर ने ईशान किशन के रूप में दिया। वह सिर्फ 16 रन बना सके। फिलहाल क्रीज पर हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा मौजूद हैं। सात ओवर के बाद टीम का स्कोर 59/4 है।
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज इस मुकाबले में कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। नांद्रे बर्गर ने ईशान किशन को 29 रन के स्कोर पर आउट किया। वह इस मैच में 16 रन बना सके। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या आए हैं।
ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका 14 रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने अपने कोटे के दूसरे ओवर में डेवॉल्ड ब्रेविस को भी चलता किया। ब्रेविस भी गोल्डन डक का शिकार हुए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तिलक वर्मा उतरे हैं। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 16/3 है।
मुंबई इंडियंस की शुरुआत झटकों के साथ हुई है। रोहित शर्मा और नमन धीर को ट्रेंट बोल्ट ने अपनी घातक गेंदबाजी से शिकार बनाया। दोनों इस मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। फिलहाल क्रीज पर ईशान किशन और डेवाल्ड ब्रेविस हैं।
मुंबई का पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन मौजूद हैं। पारी का पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट फेंक रहे हैं। दोनों से अच्छी साझेदारी की उम्मीद है।
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेन मफाका। इम्पैक्ट सब: डेवाल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी।
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट सब: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियान, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक।
राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में संदीप शर्मा खेलते नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह नांद्रे बर्गर को मौका मिला है। वहीं, मुंबई इंडियंस बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी। इस मैच में मुंबई टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, क्वेन मफाका के रूप में तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलती नजर आएगी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स में जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर में चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। सैमसन आईपीएल के शुरुआती चरण में बेहतरीन लय में है बेहद प्रतिभाशाली यशस्वी जायसवाल इस सत्र अपना पहला बड़ा स्कोर बनाने के लिए उत्सुक होंगे। जायसवाल अपने घरेलू मैदान पर लौट रहे हैं, जहां उन्होंने दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में 62 गेंदों में 124 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस मैच में हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। मध्यक्रम में रियान पराग पर भरोसा दिखाना राजस्थान के लिए अच्छा साबित हो रहा है।
मुंबई के लिए तिलक वर्मा, टिम डेविड एंड नमन धीर अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना चाहेंगे। राजस्थान का बल्लेबाजी क्रम लंबा है जिसमें खतरनाक जोस बटलर शीर्ष पर और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने का दारोमदार होगा। गेंदबाजी में अनुभवी ट्रेंट बोल्ट के साथ नांद्रे बर्गर ने प्रभावित किया है तो वही टीम के पास स्पिन गेंदबाजी में बेहद अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल का विकल्प है। आवेश खान और संदीप शर्मा की भारतीय तेज गेंदबाजों की जोड़ी भी अब तक प्रभावित करने में सफल रही है।
रोहित बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे लेकिन मुंबई की टीम मैदान पर पंड्या से बेहतर निर्णय लेने की अपेक्षा करेगी। पंड्या ने अब तक तेज गेंदबाज बुमराह का बेहतर तरीके से इस्तेमाल नहीं किया है। बुमराह और पीयूष चावला मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण को अनुभव दिलाते हैं, जिसने स्थानीय खिलाड़ी शम्स मुलानी पर भी भरोसा दिखाया है। मुलानी आईपीएल में नए खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का अपार अनुभव है। युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए, लेकिन इस 17 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज के लिए इस स्तर पर मौका मिलना बड़ी बात है।
यह हालांकि आईपीएल के 17 वें सत्र का शुरुआती चरण है लेकिन मुंबई की टीम हार के सिलसिले को खत्म करने के साथ अपने नेट रनरेट (-0.925) को भी सुधारना चाहेगी। मुंबई को अपने अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की कमी खल रही है जो चोट से उबर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में मुंबई की टीम चार जीत दर्ज करने में सफल रही है लेकिन संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने इस सत्र में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने अपने दोनों मैच जीते है और इस दौरान उसके ज्यादातर खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
आज मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 14वां मैच खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में मुंबई अपनी पहली जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। हार्दिक पंड्या की अगुवाई में शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम लय में चल रही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार को यहां अपने घरेलू मैदान पर उतरेगी तो हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी। मुंबई को आईपीएल में अपनी धीमी शुरुआत के लिए जाना जाता है और पंड्या के कप्तान बनने के बाद भी इसमें कोई बदलाव नहीं आया है।
मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा की जगह पंड्या को कप्तान बनाए जाने का फैसला प्रशंसकों को नागवार गुजरा और इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को शुरुआती मैचों में दर्शकों की हूटिंग का भी सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस को पंड्या की पूर्व टीम गुजरात टाइटंस ने सत्र के पहले मैच में छह रन से हराया जबकि हैदराबाद में बड़े स्कोर के रिकॉर्ड वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे 32 रन से शिकस्त दी।
एक टिप्पणी भेजें