शनिवार, 2 मार्च 2024
अबूधाबी में विश्व व्यापार संगठन की 5 दिन चली बैठक समाप्त हो गई है. बैठक से पहले अंतरराष्ट्रीय व्यापार के जिन बड़े मुद्दों का हल होने की उम्मीद जताई जा रही थी, वे सारे मुद्दे 5 दिन चली बैठक के बाद भी जस के तस बने हुए हैं और विकसित देशों के अड़ियल रवैये की वजह से उनपर किसी तरह की सहमति नहीं बन पाई हWTO ने 5 दिन की बैठकों के बाद घोषणा के लिए तैयार ड्राफ्ट अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है.नहीं मिली अनाज खरीद कार्यक्रम को कानूनी मान्यताबैठक से पहले उम्मीद थी कि इस बार WTO के मंच पर भारत के अनाज खरीद कार्यक्रम को वैश्विक स्तर पर कानूनी मान्यता मिलेगी. लेकिन WTO की 13वीं मंत्री स्तरीय बैठक में इसपर कोई फैसला नहीं हो पाया है. सूत्रों से पता चला है कि अनाज खरीद कार्यक्रम को कानूनी मान्यता देने के मुद्दे पर ब्राजील नहीं माना और उसने एकराय नहीं बनने दी.
एक टिप्पणी भेजें