दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बार अपना वीडियो मैसेज जारी किया. सुनीता केजरीवाल ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि आज से आम आदमी पार्टी अपना नया अभियान शुरू कर रही है.
-
सुनीता केजरीवाल ने एक नंबर जारी करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग इस व्हाट्सप्प नंबर पर अपना आशीर्वाद और सुभकामनाएं यहां भेज सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस नंबर पर आप सभी के जो मैसेज आएंगे, उन्हें मैं अरविन्द केजरीवाल तक पहुंचा दूंगी. ये नंबर है- 8297324624.
तानाशाही से लड़ रहे हैं केजरीवाल- सुनीता
इसी के साथ सुनीता केजरीवाल ने अपने वीडियो संदेश में ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने कोर्ट में बहुत ही साहस के साथ अपनी बातें रखी हैं, कोर्ट में बोलने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए. सच्चे देशभक्त हैं अरविंद केजरीवाल. ठीक उसी तरह जैसे कि स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों की तानाशाही से लड़ते थे.
केजरीवाल की लड़ाई में दिल्लीवासी दें साथ-सुनीता
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद जी ने देश की सबसे भ्रष्टाचारी और तानाशाही सरकार को ललकारा है. उन्होंने कहा कि अरविंद जी को आप सबने अपना बेटा, भाई माना है. मुझे पूरा यकीन है कि आप दिल्ली वाली अरविंद जी की इस लड़ाई में पूरा साथ देंगे.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें