उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
-
यह घटना शेरकोट थाना इलाके के हरेवली गांव में हुई, यहां रहने वाला राजकुमार (45 उम्र) पड़ोसियों के साथ होली खेलने जा रहा था. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. राजकुमार के परिवार की गांव में रहने वाले राजेंद्र से पुरानी दुश्मनी है. इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुरानी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या
मृतक के परिजनों का आरोप है कि राजेंद्र उसके बेटों, दामाद और परिवार के एक अन्य सदस्यों ने मिलकर राजकुमार को घेरकर जानलेवा हमला किया और उसकी हत्या कर दी. राजकुमार ने भाग कर जान बचाने का प्रयास किया लेकिन कुछ दूरी पर जाकर वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
वारदात की सूचना मिलते ही सीओ अफजलगढ़ अर्चना सिंह, एसओ शेरकोट धीरज नागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. राजकुमार के भाई सुरेंद्र ने शेरकोट थाने में राजेंद्र और उसके बेटे किशन, संजय, रोहित, दामाद अर्जुन और रामगोपाल के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसकी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें