UP BJP Candidates List:लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने यूपी से 51 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. वहीं लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी को उम्मीवार बनाया है.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने किसान के हत्यारे को टिकट दे दिया. बीजेपी ने नीतियों के खिलाफ जाकर काम किया है. अजय मिश्रा टेनी को पार्टी ने टिकट दे दिया." अजय राय ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''किसानों के हत्यारे किसान की बात करते हैं. किसानों के हत्यारे टेनी जो पूरी तरह अपराधी हैं. उनपर कितने मुकदमे दर्ज हैं. तड़ीपार हैं और उसको बीजेपी ने टिकट दे दिया. बीजेपी नैतिकता की बात करती है और पार्टी विद डिफरेंस की बात करती है. कहां नैतिकता बची?''
तड़ीपार को टिकट देने से घटेगा जनाधार- अजय राय
अजय राय ने आगे कहा, ''ऐसे लोग जो किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर देते हैं ऐसे लोगों को टिकट दिया गया है जिससे साबित होता है कि बीजेपी किसान विरोधी है.'' हालांकि जब बीजेपी के जनाधार को लेकर सवाल किया गया तो अजय राय ने कहा, ''जनाधार रहा होगा अब जनाधार नहीं रहेगा. जिस नेता ने और उसके बेटे ने दिनदहाड़े किसानों की हत्या कर दी, क्या उसका जनाधार रहेगा. जिसने किसान की हत्या कर दी उसे न केवल लखीमपुर खीरी में बल्कि पूरे प्रदेश और देश में जनता जवाब देगी.'' अजय मिश्रा टेनी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं. वह दो बार लोकसभा सांसद और यूपी की निघासन खीरी सीट से विधायक रहे हैं.
एक टिप्पणी भेजें