- RCB vs KKR Head To Head Today Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स में कौन किसपर भारी? देखें रिकॉर्ड | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 29 मार्च 2024

RCB vs KKR Head To Head Today Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स में कौन किसपर भारी? देखें रिकॉर्ड

 


 2024, CSK vs GT Head To Head in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आमने-सामने रहने वाली है।

मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाने वाला है।

RCB vs KKR Head to Head Today match time

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 का 10वां मैच भारतीयसमयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होने वाला है। मैच में आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस संभालने वाले हैं। वहीं केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर के पास होगी।

RCB vs KKR Head to Head Record: कौन किसपर भारी?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में कुल 32 बार भिड़ चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक आमने-सामने की लड़ाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर बढ़त बनाए रखी है। इन 32 मैचों में से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 मैच जीते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 मैचों में जीत हासिल करने में सफल रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से किया जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा वेबसाइट और ऐप पर मुफ्त में उपलब्ध होगी।

RCB vs KKR Head to Head Record & Stats:

StatsFor RCB vs KKRFor KKR vs RCB
Wins Batting 1st39
Wins Chasing119
Highest Total213222
Lowest Total4982
Highest Successful Chase186206
Lowest Total Defended194131
Most RunsVirat Kohli (861 runs)Gautam Gambhir (530 runs)
Highest scorerChris Gayle (102*)Brendon McCullum (158*)
Most SixesChris Gayle (40 sixes)Andre Russell (35 sixes)
Most FoursVirat Kohli (79 fours)Gautam Gambhir (57 fours)
Most FiftiesVirat Kohli (5 fifties)Gautam Gambhir (5 fifties)
Most HundredsChris Gayle & Virat Kohli (1 hundred each)Brendon McCullum (1 hundred)
Most wicketsYuzvendra Chahal (19 wickets)Sunil Narine (23 wickets)
Best BowlingWanindu Hasaranga (4/20)Varun Chakaravarthy (4/15)
आरसीबी और केकेआर के बीच खेले गए कुल मैच32
कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा जीते गए मैच18
रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा जीते गए मैच14
बेनतीजा मैच0

दोनों टीमों के स्क्वॉड (RCB vs KKR Squad)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, सिल्वर पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल्स जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, साइमन शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश फोल्डर, टॉम कर्ण, लोकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतिश राणा, मनीष पेंज, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, शाकिब अल हसन, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, शेरफाने रादरफोर्ड, अंग्रक्ष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, केएस भरत, फिल साल्ट, रहमान इमाम गुरबाज, वैभव अरोरा, चेतन सकारिया, दुष्मंता चामीरा, वरुण शेखर, मिशेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, हर्षित राणा, सुयश शर्मा।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...