PM Modi Praised on social media पीएम मोदी की जनता के बीच काफी फैन फॉलोइंग है। दस साल तक सत्ता में रहने के बावजूद मोदी का जनता से ये जबरदस्त जुड़ाव खाली इसलिए नहीं है कि वो पीएम हैं, बल्कि इसके पीछे उनका देश के प्रति अटूट समर्पण है।
पीएम (PM Modi) कई मौकों पर ये दिखा चुके हैं कि वो आगे बढ़कर नेतृत्व करने का काम करते हैं और बिना थके काम करते हुए एक उदाहरण पेश करते हैं। चाहे वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 'यम नियम' का 11 दिवसीय कठोर अनुष्ठान हो या पार्टी का कठिन प्रचार कार्यक्रम, वह हमेशा नए मानक स्थापित करते हैं।
इस बीच पीएम मोदी के इसी जज्बे को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
देर रात की बैठक, फिर सुबह काम पर लौटे
दरअसल, पीएम मोदी के कल और आज के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर लोग उनकी कार्यशीलता की खूब तारीफ कर रहे हैं। बीते दिन पीएम मोदी ने भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक में भाग लिया और रात करीब 3 बजकर 30 मिनट पर वहां से लौटे। इसके बाद सुबह 8 बजे वह झारखंड, बिहार और बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर निकल गए, जहां वह हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
पीएम के जज्बे से लोग स्तब्ध
73 वर्ष की आयु में प्रधानमंत्री के जज्बे ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है और इसलिए वो उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर पीएम की प्रशंसा कर रहे हैं, तो कुछ उनकी राष्ट्र के प्रति समर्पण और ईमानदारी की बात कर रहे हैं।
लोग कह रहे हैं कि देर रात तक बैठक और फिर सुबह फिर काम में लग जाता, ये सिर्फ मोदी ही कर सकते हैं।
यही कारण है BJP जीत रही...
इस बीच एक एक्स यूजर्स ने कहा, "पीएम मोदी को सेल्यूट है, मेरे जागने से बहुत पहले ही अपना काम शुरू कर देते हैं, यही एक कारण है कि बीजेपी जीत रही है और भारत जीत रहा है।" कुछ लोगों ने कहा कि पीएम मोदी 'प्रधानसेवक' होने के अपने दावे को पूरा कर रहे हैं।
जीत की पूरी संभावना, फिर भी जुनून कम नहीं
उधर फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने कहा कि अपनी जीत पक्की होने की संभावना के बावजूद, प्रधानमंत्री का समर्पण, जुनून और 'करो या मरो' जैसी प्रतिस्पर्धी भावना उन्हें सबसे अलग खड़ा करता है। हर युवा को पीएम मोदी से ही सीखना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें