Sanjay Raut on Prakash Ambedkar: प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी ने महाविकास अघाड़ी से अपना गठबंधन तोड़ लिया है। इसके बाद प्रकाश अंबेडकर ने महाराष्ट्र के नौ सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
-
महाविकास अघाड़ी से गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वंचित बहुजन अघाड़ी ने नौ लोगों की सूची जारी की है। यह चुनाव 5वें चरण में है। अभी काफी समय है, बातचीत जारी है।
प्रकाश अंबेडकर को मनाने की कोशिश जारी
संजय राउत के बयान से स्पष्ट हो रहा है कि महाविकास अघाड़ी के नेता वंचित बहुजन अघाड़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर को मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्हें गठबंधन में लाने के लिए कवायद कर रहे हैं। साथ ही प्रकाश अंबेडकर की जो मांगें हैं, उनकी मांगों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें