- Lok Sabha Election 2024: पश्चिमी यूपी की रणभूमि से चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी, मंच पर होगा NDA का कुनबा | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 30 मार्च 2024

Lok Sabha Election 2024: पश्चिमी यूपी की रणभूमि से चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी, मंच पर होगा NDA का कुनबा

 


UP Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रविवार (31 मार्च) को पश्चिमी यूपी की रणभूमि से चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. क्रांति भूमि मेरठ की सरजमीं पर पीएम मोदी खूब गरजेंगे.

पीएम मोदी की होने वाली इस रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि एनडीए का कुनबा भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेगा. ये रैली इसलिए भी बेहद अहम है क्योंकि लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद ये पश्चिमी यूपी में पीएम की पहली रैली है.

मेरठ में होने वाली रैली में पीएम मोदी दोपहर तीन बजे पहुचेंगे. रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसके लिए एक बड़ा पंडाल लगाया है. जिसमें कई हजार लोग आसानी से बैठ सकेंगे. दिल्ली देहरादून नेशनल हाइवे पर मोदीपुरम में आलू अनुसंधान केंद्र के मैदान में ये रैली है. कई जगह बड़ी पार्किंग बनाई गई हैं. आने जाने के लिए कई रास्ते भी बनाए गए हैं, सबकी नजरें पीएम मोदी के भाषण पर टिकी हैं, क्योंकि जब भी पीएम मोदी मेरठ आए हैं तो कुछ न कुछ बड़ा बोलकर गए हैं और उसके सियासत में बड़े मायने भी निकाले गए हैं.

पीएम मोदी के साथ मंच पर होगा एनडीए का कुनबा

मेरठ में पीएम मोदी के मंच पर एनडीए का कुनबा भी होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सैनी, आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी, मंत्री अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कई केंद्रीय और राज्य मंत्री भी पीएम मोदी के मंच पर रहेंगे. इसके सहारे पीएम मोदी पश्चिमी यूपी से हरियाणा, पूर्वांचल और देश में बड़ा संदेश देने की कोशिश करेंगे. ओबीसी वोटरों को साधने का हर प्रयास होगा. आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी भी पहली बार पश्चिमी यूपी में पीएम मोदी के मंच पर नजर आएंगे.

पांच लोकसभा में बड़ा संदेश देगी मोदी की रैली

मेरठ को पश्चिमी यूपी का गेटवे का जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी की मेरठ में रैली रखी गई है. ये रैली पांच लोकसभाओं पर फोकस करेगी. मेरठ लोकसभा, बागपत लोकसभा, कैराना लोकसभा, मुजफ्फरनगर लोकसभा और बिजनौर लोकसभा. मेरठ से पश्चिमी यूपी ही नहीं बल्कि देश में बड़ा संदेश देने का प्रयास होगा.

भूपेंद्र चौधरी ने अपनी टीम के साथ देखी रैली स्थल की तैयारी

मेरठ में होने वाली पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मेरठ पहुंचे थे. उन्होंने पूरे रैली स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. उनके साथ ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर, जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, बीजेपी फायर ब्रांड नेता संगीत सोम, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विमल शर्मा, बीजेपी नेता रविंद्र चौधरी भी पहुंचे थे.

सुरक्षा का रचा गया चक्रव्यूह, एसपीजी ने डाला डेरा

पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा का चक्रव्यूह रच दिया गया है. रैली के मंच को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है. आसपास के जनपदों से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया है. खुफिया विभाग भी अलर्ट है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस अधिकारियों के साथ रैली स्थल का कई बार निरीक्षण किया. बिना पुलिस प्रशासन की मर्जी के परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी होगी.

पांच साल कहां थे अखिलेश यादव- भूपेंद्र चौधरी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निशाने पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव रहे. उन्होंने कहा कि पांच साल से अखिलेश यादव कहां थे, ये लोग भ्रष्टाचारी और परिवारवादी हैं, क्योंकि सीजनल लोग हैं ये, बीजेपी अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जा रही है. पीएम मोदी के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड इतना बड़ा है कि कोई सामने टिकेगा नहीं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मेरठ में स्वागत को लोग उत्सुक हैं और रैली ऐतिहासिक होगी. बीजेपी यूपी में 80 और देश में 400 के पार सीट के संकल्प को पूरा करेगी.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...