- IPL Opening Ceremony Live: अक्षय और टाइगर लूटी महफिल, रहमान और सोनू निगम ने बांधा समां | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 22 मार्च 2024

IPL Opening Ceremony Live: अक्षय और टाइगर लूटी महफिल, रहमान और सोनू निगम ने बांधा समां


 IPL Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। इस मेगा टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी समाप्त हो गई है। इस कार्यक्रम की शुरुआत बॉलीवुड सेलिब्रिटी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने की।

दोनों एक साथ मिलकर देशभक्ति के गीतों पर शानदार तरीके से परफॉर्म किया। अक्षय ने स्टंट मारकर हेलीकॉप्टर से लटककर एंट्री की। वहीं बाद में टाइगर श्रॉफ ने भी बाइक पर स्टंट किया। दोनों बॉलीवुड डांसर की परफॉर्मेंस के बाद सोनु निगम, एआर रहमान, निती मोहन जैसे सिंगरों ने सूरों से समां बांधा।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने किया तूफानी डांस

बॉलीवुड में बड़े-मियां छोटे मियां के नाम से मशहूर हो रहे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने ओपनिंग सेरेमनी की धमाकेदार शुरुआत की! प्रशंसकों के जोरदार उत्साह के बीच, सितारों ने जय जय शिव शंकर, मैं तेरा हीरो, हरे राम हरे कृष्णा और मस्त मलंग सहित हिट गानों की मेडली पर प्रदर्शन किया! इनकी परफॉर्मेंस में स्टंटबाजी भी भरपूर तरीके से देखने को मिली। अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर से उतरे। बाद में डांस के अंत पर दोनों ने बाइक पर एक साथ बैठकर मैदान का चक्कर भी लगाया।

एआर रहमान ने सुरों से बांधा समां

पद्मभूषण एआर रहमान ने देश के कई प्रसिद्ध कलाकारों के साथ एक संगीतमय परफॉर्मेंस दी। इसमें मुख्य आकर्षण सोनू निगम की परफॉर्मेंस रही। सोनू निगम ने देशभक्ति के गीत गाए और बाद में एआर. रहमान के साथ जुगलबंदी भी की। इसके अलावा मोहित चौहान ने अपना पसंदीदा मसकली गाना गाया जिसे सुनकर दर्शक रोमांचित हो गए। रहमान ने निती मोहन समेत कई महिला सिंगर्स के साथ भी परफॉर्म किया। एआर रहमान ने अंत में ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के गाने जय हो को गाया और शानदार अंत किया।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...