शनिवार, 30 मार्च 2024
आईपीएल 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान भिड़ंत हुई थी। यह वाकया लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू के बीच भिड़ंत के दौरान हुआ था। विराट और गंभीर नवीन उल हक की वजह से मैदान में भिड़े थे।
-
खत्म हुए गिले शिकवे
लेकिन एक साल बाद आईपीएल के दौरान शुरू हुए शिकवे-गिले उसी में आकर खत्म हो गए। विराट कोहली और गौतम गंभीर ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान एक दूसरे से हाथ मिलाया और गले लगे। दोनों के चेहरे पर इस दौरान मुस्कुराहट नजर आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि पहले कुछ हुआ ही नहीं।
गावस्कर ने की ऑस्कर अवार्ड की मांग
ये वाकया मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान हुआ। विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। ऐसे में स्ट्रैटजिक टाइम आउट के दौरान गंभीर मैदान पर आए। उन्होंने विराट कोहली को अर्धशतक की शुभकामनाएं दीं। दोनों को गले मिलता देख प्रशंसकों को बड़ा आश्चर्य हुआ। यहां तक कि कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा, विराट कोहली और गौतम गंभीर गले मिलने के लिए फेयर प्ले अवार्ड केकेआर को मिलना चाहिए। तभी सुनील गावस्कर ने कहा, केवल फेयरप्ले नहीं बल्कि ऑस्कर अवार्ड भी।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें