IPL 2024, Adam Gilchrist predicts IPL 2024 Orange Cap winner: इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांच का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज आज यानी 22 मार्च से होने जा रहा है।
आईपीएल 2023 में 600 से ज्यादा बनाए थे यशस्वी
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला आईपीएल में जमकर गरजता है। उन्होंने पिछले साल 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट और 48.08 की औसत से रन बनाए थे। उन्होंने आईपीएल के 16वें सीजन में 625 रन बनाए थे और टॉप स्कोरर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे थे। उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली, डेवोन कॉन्वे, फाफ डु प्लेसिस और शुभमन गिल रहे थे। गुजरात जायंट्स के कप्तान शुभमन गिल 890 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे थे।
2020 में राजस्थान से जुड़े थे यशस्वी
22 साल के यशस्वी जायसवाल 2020 सीजन से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए हैं। वह आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिटेन किए गए तीन खिलाड़ियों में से एक थे और पिछले साल वह फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किए थे। वे टॉप स्कोरर रहे थे। संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम के लिए आईपीएल 2023 के 14 लीग मैचों में जयसवाल ने 625 रन बनाए, जो एक अनकैप्ड बल्लेबाज द्वारा आईपीएल सीजन में बनाए गए सर्वाधिक रनों का एक नया रिकॉर्ड था। पिछले साल केकेआर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान यजस्वी जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंदों में पचास रन बनाकर सबसे तेज अर्धशतक का नया रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक भी लगाया था।
शुभमन गिल रहे थे टॉप स्कोरर
गुजरात टाइटंस की कमान संभालने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर इस बार भी उनके फैंस की नजर रहने वाली है। पिछले साल शुभमन गिल ने 157.80 की स्ट्राइक रेट और 59.33 की औसत से रन बनाए थे। उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 890 रन बनाए थे और टॉप स्कोरर की लिस्ट में टॉप पर रहे थे। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के कप्तान फाफ डु प्लेससि गिल से करीब 160 रन पीछे रहे थे। उन्होंने 730 रन बनाए थे।
एक टिप्पणी भेजें