Google Podcast Service: Google फिर एक बार अपनी एक खास सर्विस को 2 अप्रैल से बंद करने जा रहा है। इस बार कंपनी पॉडकास्ट ऐप को बंद कर रही है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इसकी घोषणा कर दी है।
एक जगह मिलेगा म्यूजिक और पॉडकास्ट का मजा
Google ने पिछले साल YouTube म्यूजिक ऐप के अंदर पॉडकास्ट फीचर्स को ऐड करना शुरू किया था और कंपनी अब इसे पूरी तरह से म्यूजिक ऐप पर ला रही है। इसका मतलब है कि यूजर्स अब एक ही ऐप के अंदर म्यूजिक और पॉडकास्ट का मजा ले सकते हैं, हालांकि अभी ये बदलाव सिर्फ अमेरिका में हो रहा है लेकिन जल्द ही अन्य देशों में भी इसे लागू किया जा सकता है।
2 अप्रैल के बाद नहीं कर पाएंगे यूज
Google पॉडकास्ट ऐप अभी भी ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, और मौजूदा यूजर्स के पास नए ऐप पर माइग्रेट करने के लिए कुछ समय बाकी होगा। हालांकि 2 अप्रैल के बाद आप ऐप पर कोई भी कंटेंट का मजा नहीं ले पाएंगे।
500 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड
Google Podcasts ऐप के वर्तमान में Google Play Store पर 500 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं। हालांकि, एडिसन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 23 प्रतिशत यूजर्स पॉडकास्ट का यूज करने के लिए YouTube म्यूजिक ऐप को पसंद करते हैं, केवल 4 प्रतिशत यूजर्स ही पॉडकास्ट ऐप को यूज करते हैं। इस बदलाव के साथ, Google सभी को एक प्लेटफार्म पर लाने की तैयारी में है।
OPML फाइल कर सकेंगे डाउनलोड
Google अब तक YouTube म्यूज़िक ऐप में पॉडकास्ट से जुड़े कई फीचर्स पेश कर चूका है, जिसमें RSS फीड शामिल है। इसके अलावा, कंपनी यूजर्स को अपनी ओपीएमएल फाइल डाउनलोड करने की भी सुविधा देगी, जो यूजर्स को अपने शो सब्सक्रिप्शन को यूट्यूब म्यूजिक के अलावा किसी भी सपोर्टेड ऐप में ट्रांसफर करने की सुविधा देती है।
एक टिप्पणी भेजें