- Financial Rules: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे NPS से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के रूल्स, जानें यहां | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 24 मार्च 2024

Financial Rules: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे NPS से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के रूल्स, जानें यहां

 


Money Rule Changes from 1 April 2024: मार्च का महीना खत्म होने वाला है और जल्द ही नए वित्त वर्ष 2024-25 (Financial Year 2024-25) की शुरुआत हो जाएगी. अप्रैल के शुरू होने के साथ ही कई ऐसे पैसों से जुड़े नियम हैं, जो बदलने वाले हैं.

इसमें नेशनल पेंशन सिस्टम में लॉग इन के तरीके से लेकर एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव शामिल है. हम आपको उन नियमों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपकी जेब पर सीधे तौर पर असर पड़ने वाला है.

1. NPS खाते में लॉग इन करने के लिए करना होगा टू फैक्टर वेरिफिकेशन

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एनपीएस सब्सक्राइबर्स को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए अपने लॉग इन सिस्टम में बदलाव किया है. अब एनपीएस खाते में लॉग इन करने के लिए एनपीएस खाताधारकों को यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ ही अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी. PFRDA एनपीएस में आधार-बेस्ड लॉगिन ऑथेंटिकेशन को शुरू करने जा रहा है. यह नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगा.

2. एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम में होने जा रहा बदलाव

एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर्स की लिए बुरी खबर है. अब रेंट पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट एक 1 अप्रैल से बंद कर दिए जाएंगे. इसमें एसबीआई के AURUM, SBI Card Elite, SBI Card Pulse, SBI Card Elite Advantage और SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड में इस फैसिलिटी को बंद किया जा रहा है.

3. यस बैंक के क्रेडिट कार्ड नियम में हो रहा बदलाव

यस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को नए वित्त वर्ष में तोहफा देने का फैसला किया है. अब चालू वित्त वर्ष के एक तिमाही में कम से कम 10,000 रुपये खर्च करने पर ग्राहकों को फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस मिलेगा. नए रूल्स 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएंगे.

4. ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम में होने जा रहा बदलाव

आईसीआईसीआई बैंक भी अपने क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव करने जा रहा है. 1 अप्रैल 2024 से एक तिमाही में 35,000 रुपये से अधिक खर्च करने पर ग्राहकों को कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस मिलेगा.

5. OLA मनी वॉलेट के नियम में बदलाव

OLA मनी अपने वॉलेट नियमों में 1 अप्रैल 2024 से बदलाव करने जा रहा है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर सूचना की है छोटे PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट) वॉलेट सर्विस की सीमा को बढ़ाकर 10,000 करने जा रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...