Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब घोटाले मामले में इस वक्त एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानि ED ने गोवा आम आदमी पार्टी (आप) के 4 बड़े नेताओं को समन जारी किया है.
सिंगला का शराब घोटाले मामले से हैं कनेक्शन
दरअसल, ईडी ने आज आम आदमी पार्टी के गोवा प्रभारी दीपक सिंगला के दिल्ली ठिकानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी ने इसी के साथ पंजाब के वर्तमान आबकारी कमिश्नर वरुण रूजम के घर चंडीगढ़ में भी छापा मारा. माना जा रहा है कि ED ने यह छापेमारी दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Policy Case) में की है. ईडी ने कहा, कि दिल्ली में शराब नीति में की गई गड़बड़ी से जो पैसे मिले वह गोवा में विधानसभा चुनाव प्रचार में लगाए गए हैं.
इसी के साथ ED ने ये भी बताया कि सिंगला गोवा में आप के चुनाव प्रभारी थे, इसीलिए उन पर यह जांच हो रही है. दीपक सिंगला द्वारा 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में दायर किए गए हलफनामे के अनुसार, उनके पास 10 करोड़ की संपत्ति है इसी के साछ उन पर 250 करोड़ से अधिक का कर्ज भी था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सिंगला के पास मिठाई की कई दुकानें भी हैं.
CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक्शन में ED
बता दें सिंगला से पहले आप विधायक गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर भी ED ने छापेमारी की थी. जानकारी के अनुसार, यादव गुजरात AAP के प्रभारी हैं. सिंगला और यादव के अलावा ईडी ने चंडीगढ़ में पंजाब के आबकारी कमिश्नर वरुण रूजम के ठिकानों पर भी छापेमारी की. उनके यह छापेमारी की गुआवा ऑर्चर्ड मामले में की गई .
गौरतलब है कि यह छापेमारियां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद हो रही हैं. मालूम हो कि 21 मार्च ED ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के सामने अपनी गिरफ्तारी और ED को मिली रिमांड को लेकर याचिका दायर की है.. जिस पर सुनवाई का सिलसिला जारी है.
एक टिप्पणी भेजें