दिल्ली शराब नीति मामले में गुरुवार को ईडी ने देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया है. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है.बता दें ईडी ने कोर्ट से सीएम केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी थी.ईडी की कस्टडी में भेजे जाने के बाद कोर्ट से बाहर निकलते समय सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने यह साफ कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं देंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह जेल से ही सरकार चलाएंगे.
सुनवाई के 3 घंटे बाद रिमांड पर फैसला
आपको बताते चलें, सीएम केजरीवाल को आज दोपहर में करीब 2 बजे राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद दोपहर 2:15 बजे से शाम लेकर शाम 5:15 बजे तक सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी और फिर करीब 3 घंटे बाद रिमांड पर फैसला सुनाया.
कानूनी हिरासत में घोटाले का मास्टरमाइंड- स्मृति ईरानी
सीएम केजरीवाल की ईडी की कस्टडी में भेजे जाने के बाद स्मृति ईरानी का बयान सामने आया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि कानूनी हिरासत में घोटाले का मास्टरमाइंड. केजरीवाल पर गंभीर आरोप हैं. उन्होंने आगे कहा कि विजय नायर के साथ बैठकर शराब नीति बनी थी, दस्तावेजों के जरिए कई तथ्य सामने आए है.
एक टिप्पणी भेजें