Savitri Jindal Joins BJP: हरियाणा के पूर्व विधायक और राज्य सरकार में मंत्री रहीं सावित्री जिंदल आज बीजेपी में शामिल हो गईं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनका स्वागत किया है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा परिवार में स्वागत है। एक अग्रणी महिला उद्योगपति और समाज सेविका के तौर पर योगदान के प्रति हम सभी कृतज्ञ रहे हैं। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे।
हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज करेगी बीजेपी
इसके साथ ही पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला सहित अन्य समर्थक भी शामिल हुई। वहीं, रणजीत सिंह हिसार लोकसभा में अपना चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है। हरियाणा में सभी 10 सीटें जीतने के लिए बीजेपी पूरी तरह से जोर लगा रही है।
सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी बीजेपी
हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं। बीजेपी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता मैदान में उतर चुके हैं।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें