बागपत जनपद के बड़ौत में कमलानगर कॉलोनी में एक युवक ने अपने 65 वर्षीय बुजुर्ग ससुर की सरिये से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी। हत्यारोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया। मृतक की पत्नी ने अपने दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
-
कमलानगर कॉलोनी में रहने वाले 65 वर्षीय वेदपाल रोजाना की तरह ही रविवार की रात घर से अपने घेर में सोने के लिए गए थे। सोमवार की सुबह जब वेदपाल घर नहीं आए तो परिजन वेदपाल को बुलाने के लिए घेर में पहुंचे। वहां चारपाई पर वेदपाल का लहूलुहान शव पड़ा देख परिजन सहम गए।
इसके बाद वेदपाल की पत्नी मुनेश ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच करते हुए वेदपाल के परिजन से जानकारी हासिल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मुनेश ने अपने ही दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें