- बिहार को तीन जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और मिलेंगी, इन रेलवे स्टेशनों से होगा संचालन | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 1 मार्च 2024

बिहार को तीन जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और मिलेंगी, इन रेलवे स्टेशनों से होगा संचालन


बिहार को जल्द ही तीन जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और मिलने वाली हैं। उत्तर बिहार के रेलयात्रियों को इनका लाभ मिलेगा। आने वाले दिनों में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और बरौनी से एक-एक जोड़ी अमृत भारत ट्रेन का परिचालन होगा।अमृत महोत्सव के मौके पर अमृत भारत ट्रेन की घोषणा हुई थी। फिलहाल फैक्ट्री में 25 जोड़ी ट्रेन बनकर तैयार है। पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक जल्द ही अलग-अलग रेलमंडलों को नवनिर्मित अमृत भारत ट्रेन दी जाएंगी। इसको लेकर कागजी प्रक्रिया शुरू हो गई है।वर्तमान में देशभर में दो जोड़ी अमृत भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसमें से एक दरभंगा और दूसरी मालदा चलाई जा रही है। अमृत भारत ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इसको लेकर पटरियों को भी अपग्रेड किया जा चुका है। पहले तकनीकी तौर पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लायक पटरी थी।

अमृत भारत ट्रेन की खासियत
अमृत भारत एक्सप्रेस पुश-पुल तकनीक पर आधारित ट्रेन है। वंदे भारत की तर्ज पर आम आदमी को कम समय में आरामदायक सफर की सुविधा के लिए इस ट्रेन को डिजाइन किया गया है। इस ट्रेन में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगे हैं। इस कारण यह आम ट्रेनों की अपेक्षा ज्यादा रफ्तार से चलती हैं। इस ट्रेन में नॉन एसी स्लीपर बोगियों के साथ ही अनारक्षित जनरल डिब्बे भी होते हैं।

2 मार्च को तीन ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को बिहार दौरे पर रहेंगे। बेगूसराय में वे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे राज्य में तीन नई ट्रेनों के परिचालन का भी शुभारंभ करेंगे। राजधानी पटना से उत्तर बिहार होकर मिथिलांचल तक जाने वाली नई ट्रेन दानापुर-जोगबनी-दानापुर मेल/एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन होकर गुजरेगी। पीएम मोदी बेगूसराय में इस ट्रेन के साथ ही समस्तीपुर मंडल से जुड़ी कुल तीन गाड़ियों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...