शुक्रवार, 1 मार्च 2024
बिहार को जल्द ही तीन जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और मिलने वाली हैं। उत्तर बिहार के रेलयात्रियों को इनका लाभ मिलेगा। आने वाले दिनों में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और बरौनी से एक-एक जोड़ी अमृत भारत ट्रेन का परिचालन होगा।अमृत महोत्सव के मौके पर अमृत भारत ट्रेन की घोषणा हुई थी। फिलहाल फैक्ट्री में 25 जोड़ी ट्रेन बनकर तैयार है। पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक जल्द ही अलग-अलग रेलमंडलों को नवनिर्मित अमृत भारत ट्रेन दी जाएंगी। इसको लेकर कागजी प्रक्रिया शुरू हो गई है।वर्तमान में देशभर में दो जोड़ी अमृत भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसमें से एक दरभंगा और दूसरी मालदा चलाई जा रही है। अमृत भारत ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इसको लेकर पटरियों को भी अपग्रेड किया जा चुका है। पहले तकनीकी तौर पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लायक पटरी थी।
एक टिप्पणी भेजें