वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर-8 पर उस समय हड़कंप मच गया जब मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई।
शनिवार देर शाम वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर-8 पर यार्ड में अचानक बीना की ओर जाने वाली रेलगाड़ी का एक कोच पटरी से उतर गया। रेलगाड़ी में स्टील लदा हुआ था। डिब्बा पटरी से उतरकर पलट गया। इससे पटरी की कुछ चाबियां टूट गई। वहीं एक खम्भा भी झुक गया।
इस संबंध में डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि यार्ड में मालगाड़ी का एक डिब्बा डिरेल हुआ है। आवागमन पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। करीब 3-4 घंटों में सब ठीक कर लिया जाएगा। विभिन्न विभागों के कर्मचारी जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके साथ पीआरओ मनोज कुमार भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें