श्योपुर में एक गुमशुदा युवक की चंबल नदी में लाश मिलने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि अंधे कत्ल का निकला. पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड दी है.
दरअसल, गुमशुदा युवक की मौत आत्महत्या करने से नहीं हुई, बल्कि उसे गला घोटकर मारा गया था. कातिल आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का जीजा और उसके तीन साथी निकले. 25 लाख रुपए की देनदारी को लेकर यह हत्या की गई थी और इसे बड़ी ही होशियारी से मृतक के शव को चंबल नदी में फेंक कर आत्महत्या का मामला बनाने का प्रयास किया गया था.
मामला श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के गुडला घाट के पास चंबल नदी का है. जहां बीती 23 मार्च की शाम सामरसा गांव निवासी भेरू गुर्जर नाम के युवक की लाश मिली थी. मृतक पिछली 18 मार्च को लापता हुआ था जिसकी 19 मार्च को मानपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी.
पुलिस को शुरुआती पड़ताल में लगा कि शराब के नशे में भेरू ने खुदकुशी कर ली है. लेकिन जब ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि भेरू को आरोपी राजू गुर्जर निवासी कलारना, हीरा गुर्जर निवासी नरोला और श्याम गुर्जर निवासी बालापुरा बाइक पर जबरन बिठाकर राजस्थान की ओर ले गए थे. इस टिप पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की साथ ही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉयड की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस का शक हकीकत में बदल गया.
पुलिस को जानकारी मिली कि हीरा गुर्जर ने साल 2023 में भेरू की नाबालिग बहन के साथ दरिंदगी की थी. इस मामले में गुर्जर समाज के लोगों ने राजीनामा कर दिया था. राजीनामा की शर्त के मुताबिक, आरोपी हीरा को भेरू की बहन से शादी करना पड़ी और 25 लाख रुपए बैंक अकाउंट में जमा करने के साथ ही 5 बीघा जमीन भी उसके नाम करनी थी. इस बात को लेकर आरोपी हीरा, भेरू से अंदरूनी रंजिश रखता था. इसी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर खूनी साजिश रची और अंधे कत्ल की वारदात को अंजाम दिया.
श्योपुर एसपी अभिषेक आनंद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश और 25 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर हत्या की है. मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. जबकि एक आरोपी फरार है. जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें