आगामी 31 मार्च से 3 अप्रैल तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में बिहार राज्य कबड्डी संघ की मेजबानी में आयोजित होने वाली 33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है।
-
यह जानकारी देते हुए बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ने बताया कि लगभग ढाई महीने के कैंप के बाद फाइनल टीम का गठन चयनकर्ताओं द्वारा की गई है।
उन्होंने बताया कि पटना की खुशी टीम की कप्तान होंगी जबकि एनआईएस कबड्डी कोच पटना के अभिनव कुमार सिंह टीम के प्रशिक्षक होंगे। कटिहार की एनआईएस अमृता कुमारी टीम मैनेजर होंगी।
टीम इस प्रकार है- ख़ुशी (पटना, कप्तान), प्रतिभा (पटना), शालू (पटना), नव्या (पटना), मन्नी (एकलव्य केंद्र), शिवानी (एकलव्य केंद्र), सपना (एकलव्य केंद्र), अदिति (एकलव्य केंद्र), अनुष्का (बेगूसराय), दिव्यांशी (नवादा), रेखा (सीवान), श्रेया (लखीसराय), कोच-अभिनव कुमार सिंह (पटना), मैनेजर- अमृता कुमारी (कटिहार)।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें