देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. इसके पीछे उन्होंने जो वजह बताई हैं वह चौंकाने वाला है.
ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर देश की फाइनेंशियल हेल्थ का लेखा-जोखा रखने वालीं सीतारमण के पास कितनी संपत्ति है, तो आइए जानते हैं…
कितनी है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कुल संपत्ति?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के चुनाव न लड़ने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त धन न होने की बात कही है. अगर साल 2019 में चुनाव आयोग (Election Comission) में दायर की गई उनकी संपत्ति का ब्योरा देखें तो उनकी कुल संपत्ति (Nirmala Sitaraman Networth) करीब 2 करोड़ रुपये है. वहीं, उनपर 30 लाख रुपये से ज्यादा की देनदारी भी है.
नहीं लिया है कोई इंश्योरेंस
पीएमओ की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, साल 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास महज 7,350 रुपये का कैश और तमाम बैंक अकाउंट्स में उनके द्वारा तमाम बैंक एकाउंट्स में डिपॉजिट की गई रकम 35,52,666 रुपये है. वित्त मंत्री के पीपीएफ (PPF) खाते में 1,59,763 रुपये जमा हैं, तो वहीं म्यूचुअल फंड में उन्होंने 5,80,424 रुपये निवेश किए हैं. उनके पास कोई इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं हैं न ही उन्होंने कोई अन्य कोई बीमा करवाया है.
वित्त मंत्री के नाम पर तीन लोन
18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में जन्मीं निर्मला सीतारमण भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं. उनके पास 2 करोड़ रुपये से जयदा की संपत्ति होने के साथ ही कुछ रकम की देनदारी भी है. उनके नाम पर 19 साल का एक होम लोन, एक साल का ओवरड्राफ्ट और 10 साल का माॅर्गेज लोन भी है. उनके पास Home Loan की देनदारी 5,44,822 रुपये, ओवरड्राफ्ट की देनदारी 2,53,055 रुपये और मॉर्गेज लोन की देनदारी 18,93,989 रुपये का है.
नहीं है एक भी कार
देश की अर्थव्यवस्था को अपने कंधों पर संभालने वाली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास कुल 2 करोड़ की संपत्ति होने के बावजूद एक भी कार नहीं है. बल्कि उनके नाम पर एक बजाज चेतक स्कूटर रजिस्टर्ड है जिसकी कीमत 28,200 रुपये बताई गई है. पीएमओ की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, साल 2022 में उनके पास कुल 18,46,987 रुपये की ज्वेलरी थी. इनमें करीब 315 ग्राम सोना शामिल है.
उनकी अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास हैदराबाद में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 1,70,51,400 रुपये बताई गई है. इसके अलावा उनके नाम पर हयात नगर में नॉन एग्रीकल्चर लैंड भी दर्ज है और इसकी कीमत 17,08,800 रुपये बताई गई है.
सरकार से कितनी मिलती है सैलरी?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की योग्यता (Nirmala Sitharaman Education) की बात करें तो उन्होंने सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज, तिरुचिरापल्ली से अर्थशास्त्र में बी.ए. और पं.जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से अर्थशास्त्र में एम.ए. और एम.फिल. की डिग्री ली है. भारत सरकार के वेतन डाटा के अनुसार सरकार की वेबसाइट पर देश की वित्त मंत्री की एक महीने की सैलरी (Nirmala Sitharaman Salary) लगभग 4,00,000 रुपये है.
एक टिप्पणी भेजें