दुनिया में एक बच्चे के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा कवच उसकी मां होती है. दुनिया की हर मुसीबत से अपने बच्चे को बचाना एक मां की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है. लेकिन क्या हो अगर यही ममतामई गोद ही बच्चे के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाए?
-
आरोपी मां की पहचान अंजुम के नाम से हुई है. अंजुम ने डेढ़ महीने पहले ही अपने बेटे को जन्म दिया था. इसके बाद तीन मार्च को अचानक मासूम की मौत हो गई. उसके गले से खून निकल रहा था. बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई. बच्चे का गला सर्जिकल ब्लेड से काटा गया था. पुलिस ने घटना में बच्चे की मां को अरेस्ट कर लिया है.
सुनाई झूठी कहानी
अंजुम के देवर ने मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज की थी. उसने कहा कि दो मार्च को उसके भाई के बेटे के कमरे से रोने की आवाज आई. जब वो कमरे में गए तो वहां बच्चे के गले से खून निकल रहा था. बच्चे की मां अंजुम ने बताया कि कोई आदमी आया और उसके बेटे का गला काटकर चला गया. अगले ही दिन बच्चे की मौत हो गई. पुलिस मर्डर के एंगल से मामले की जांच कर रही थी. इन्वेस्टिगेशन के दौरान सारे सबूत मां की तरफ ही इशारा करने लगे.
खुद ही किया था मर्डर
जब पुलिस ने अंजुम से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. अंजुम ने बताया कि उसका बच्चा बहुत रोता था. वो कई रात से सोई नहीं थी. इस वजह से वो काफी परेशान हो गई थी. घटना वाले दिन जब बच्चा कमरे में सोया हुआ था तब अंजुम ने ब्लेड से उसका गला काट दिया. खून निकलने की वजह से बच्चे की मौत हो गई. लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उसने कमरे में किसी के आने की कहानी बताई.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें