दीघा स्थित संत जेवियर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में संडे को 31वां एनुअल स्पोटर्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इसमें ओवरऑल चैम्पियन अरविंदो हाउस बना. इस मौके पर एथलेटिक्स समेत विभिन्न खेलों के विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
फेबियन रहे फस्र्ट
टग ऑफ वार के ब्वायज इवेंट में अरविंदो हाउस फस्र्ट, टैगोर हाउस सेकेंड और गांधी हाउस थर्ड पोजीशन पर रहा. 100 मीटर की रिले रेस की ब्वायज प्रतियोगिता में फेबिनय ने पहला स्थान प्राप्त किया.जबकि नितिन एक्का और अनुज क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर में रविंद्र केरकेट्टा प्रथम, फेबिन सेकेंड और साकेत कुमार थर्ड पोजीशन पर रहे. 100 मीटर गल्र्स में मेघा प्रथम, साक्षी द्वितीय और मानवी तृतीय स्थान और 200 मीटर ब्वायज में फेबियन प्रथम, नाइजेल ठाकुर द्वितीय और प्रणव रंजन तृतीय स्थान पर रहे. जबकि 200 मीटर गल्र्स की स्पद्र्धा में प्रीति रंजन प्रथम, श्रेया कुमारी द्वितीय और साक्षी सिंह तृतीय स्थान पर रही.
ये सभी इवेंट हुए
जैबलिन थ्रो, डिस्क थ्रो, शार्ट पुट, 100 मीटर, 200 मीटर, रिले रेस, शू रेस, लांग जंब, टग ऑफ वार समेत कई अन्य स्पोटर्स स्पद्र्धाएं आयोजित की गई. सभी स्पद्र्धाओं में खिलाडिय़ों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी.
एक टिप्पणी भेजें