- अरविंदो हाउस बना ओवरऑल चैम्पियन | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 3 मार्च 2024

अरविंदो हाउस बना ओवरऑल चैम्पियन

 


दीघा स्थित संत जेवियर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में संडे को 31वां एनुअल स्पोटर्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इसमें ओवरऑल चैम्पियन अरविंदो हाउस बना. इस मौके पर एथलेटिक्स समेत विभिन्न खेलों के विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोयला हाई स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर सुधाकर रेड्डी ने मशाल प्रज्जवलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. चीफ गेस्ट समेत सभी गेस्ट का वेलकम संत जेवियर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल फादर इग्निशियस टोपनो ने किया. इस मौके पर चीफ गेस्ट ब्रदर सुधाकर रेड्डी ने कहा कि पढाई के साथ -साथ खेलकूद की गतिविधियों से व्यक्ति का सर्वांगीर्ण विकास होता है. इसलिए सभी स्टूडेंट्स इसमें बढचढ कर पार्टिसिपेट करें. कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकों में डॉ. मधु सिंह, निमिशा श्रीवास्तव, डॉ. विक्रमजीत सिंह, फादर विक्टर ओस्टा, डॉ. सपना समन, सौरभ दीप, डॉ. दीप कुमार और डॉ. सुशील कुमार सिंह व बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित रहे.

फेबियन रहे फस्र्ट
टग ऑफ वार के ब्वायज इवेंट में अरविंदो हाउस फस्र्ट, टैगोर हाउस सेकेंड और गांधी हाउस थर्ड पोजीशन पर रहा. 100 मीटर की रिले रेस की ब्वायज प्रतियोगिता में फेबिनय ने पहला स्थान प्राप्त किया.जबकि नितिन एक्का और अनुज क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर में रविंद्र केरकेट्टा प्रथम, फेबिन सेकेंड और साकेत कुमार थर्ड पोजीशन पर रहे. 100 मीटर गल्र्स में मेघा प्रथम, साक्षी द्वितीय और मानवी तृतीय स्थान और 200 मीटर ब्वायज में फेबियन प्रथम, नाइजेल ठाकुर द्वितीय और प्रणव रंजन तृतीय स्थान पर रहे. जबकि 200 मीटर गल्र्स की स्पद्र्धा में प्रीति रंजन प्रथम, श्रेया कुमारी द्वितीय और साक्षी सिंह तृतीय स्थान पर रही.

ये सभी इवेंट हुए
जैबलिन थ्रो, डिस्क थ्रो, शार्ट पुट, 100 मीटर, 200 मीटर, रिले रेस, शू रेस, लांग जंब, टग ऑफ वार समेत कई अन्य स्पोटर्स स्पद्र्धाएं आयोजित की गई. सभी स्पद्र्धाओं में खिलाडिय़ों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...