Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: बीजेपी की तरफ से शनिवार को लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. 195 प्रत्याशियों की इस लिस्ट में मध्यप्रदेश की 24 सीटों के उम्मीदवारों का नाम भी शामिल है.
‘युवा, अनुभवी, महिला और सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करते ही बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करते हुए उन्हें चुनावी रण में उतार दिया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक बीजेपी ने ऐसे नेताओं को प्रत्याशी बनाया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को शत प्रतिशत पूरा करेंगे. इसके अलावा जिन प्रत्याशियों की सूची सामने आई है उनमें युवा, अनुभवी, महिला और सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है.
‘2 कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी ने दिए टिकट’
बीजेपी की पहली सूची में मध्य प्रदेश के 2 पूर्व कांग्रेस नेताओं को टिकट मिले हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल है. इनके अलावा दमोह से राहुल लोधी को टिकट दिया गया है. राहुल लोधी भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. कांग्रेस ने बीजेपी के टिकट वितरण मुद्दे पर फिलहाल चुप्पी साथ रखी है.
‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर पूरा फोकस’
वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा है कि अभी पूरी पार्टी का फोकस राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर है. वे बीजेपी के टिकट वितरण को सही ढंग से देख भी नहीं पा रहे हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए कई नेताओं को विधानसभा चुनाव में टिकट दिए गए थे. इसी फार्मूले पर लोकसभा चुनाव में भी दांव खेला गया है. बीजेपी ने 6 सांसदों के टिकट काटकर परफॉर्मेंस के आधार पर टिकट वितरण का फार्मूला लागू किया है. वही जातिगत समीकरण के साथ-साथ सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश भी की है.
एक टिप्पणी भेजें