लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.
-
इन 11 नामों में ही कई बातें खास हैं. जैसे पार्टी ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से एक्टर सनी देओल का टिकट काट दिया है. दिल्ली से मौजूदा सांसद हंस राज हंस को पार्टी ने अब पंजाब से उतारा है. चलिए आपको इस पूरी लिस्ट की खास बात बताए उससे पहले आप यह लिस्ट देखिये:
यह रही पूरी लिस्ट
लिस्ट में क्या है खास?
अमेरिका में पूर्व भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू अमृतसर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार होंगे.
2019 में दिल्ली की उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से सांसद बने गायक हंस राज हंस को पार्टी ने पंजाब की फरीदकोट (SC) सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी ने सनी देओल का टिकट काट दिया है. उनकी जगह पर गुरदासपुर सीट से दिनेश सिंह 'बब्बू' को टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने पटियाला लोकसभा सीट से परनीत कौर को टिकट दिया है. परनीत कौर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं.
लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू पार्टी के उम्मीदवार होंगे. हाल ही में लुधियाना से मौजूदा सांसदAAP के एकलौते लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्हें पार्टी ने जालंधर (SC) सीट से टिकट दिया है.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें