दिल्ली पुलिस ने 5 स्कूली बच्चों को किडनैप कर ले जा रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्चों को चिप्स, टॉफी और वेफर का लालच देकर रेलवे स्टेशन ले आया, जहां से वो बच्चों को यूपी ले जा रहा था.
पुलिस ने बताया कि 18 मार्च को करीब शाम साढ़े छह बजे रेलवे पुलिस की एक टीम ने नरेला रेलवे स्टेशन पर 5 बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म और बैग में एक युवक के साथ देखा था तो पुलिस अधिकारी को युवक की एक्टिविटी पर संदेह हुआ.
ट्यूशन जा रहे थे बच्चे: पुलिस
इसके बाद रेलवे पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा और टीम ने बच्चों से पूछताछ की ये देखकर आरोपी युवक मौके से भाग हो गया. बच्चों ने पुलिस को बताया वो वो अपने गांव में ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे. तभी आरोपी उन्हें चिप्स, टॉफी और वेफर्स देकर बहलाया और स्टेशन ले आया. इसके बाद पुलिस ने बच्चों की नोटबुक की जांच की, जिससे बच्चों के स्कूल का नाम पता चला. फिर पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क किया. इसके बाद पुलिस ने स्कूल की मदद से बच्चों के माता-पिता से संपर्क किया.
डीसीपी ने बताया कि आरोपी की पहचान 22 वर्षीय सेतु वर्मा के रूप में हुई है. सेतु बच्चों को उत्तर प्रदेश के हरदोई में अपने मूल घर ले जाने के लिए रेलवे स्टेशन लाया था.
बेचने के इरादे किया था बच्चों को अगवा
शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी दिल्ली में मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था. उसने बच्चों को यूपी में बेचने के इरादे से अगवा किया था.
पुलिस ने कहा कि सब्जी मंडी रेलवे पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हमने अदालत में बच्चों का बयान दर्ज किए हैं. कानूनी प्रक्रिया के बाद बच्चों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया. पुलिस ने कहा कि वर्मा को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया और गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
एक टिप्पणी भेजें