पूर्णियां बनमनखी में सीएसपी संचालक से अपराधियों ने गुरुवार को कनपट्टी में गोली मारकर 4 लाख 71 हजार रुपये लूट लिये।
अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के चरैया वार्ड नम्बर-14 निवासी सीएसपी संचालक प्रकाश कुमार झा (60) एक अन्य युवक के साथ बनमनखी के सेंट्रल बैंक से 4 लाख 65 हजार रुपये की निकासी कर वापस मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था ।
बताया जा रहा है कि गोली सीएसपी संचालक के बाएं कनपट्टी को चीरते हुए निकल गयी । इस बीच दो अपराधियों ने सीएसपी संचालक के कंधे में रखे रुपये से भरा बैग एवं पैकेज में रखे नगदी सहित कुल 4 लाख 71 हजार 110 रुपये लूटकर पिपरा नहर होते हुए फरार हो गये। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायल सीएसपी संचालक प्रकाश कुमार झा को आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पूर्णियां मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया ।
प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष सत्रुघ्न कुमार मंडल ने बताया कि सीएसपी एक संचालक के साथ मुन्ना चौक के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है। घायल सीएसपी संचालक को बेहतर उपचार हेतु पूर्णियां भेजा गया है। कितने राशि की लूट हुई है यह सीएसीपी संचालक के फर्द बयान एवं दस्तावेज के आधार पर किया जाएगा । पुलिस तमाम बिंदु पर जांच कर रही है।अपराधी जो भी हो उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें