- पड़ोसियों के झगड़े में बना ऐसा घर, देख अचरज में आ जाएंगे आप,सिर्फ 3 फुट चौड़ा | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 22 मार्च 2024

पड़ोसियों के झगड़े में बना ऐसा घर, देख अचरज में आ जाएंगे आप,सिर्फ 3 फुट चौड़ा

 


पने एक से एक आलीशान घर देखे होंगे, लेकिन ये थोड़ा अलग है. इसे देखने के बाद आप चौंकेंगे जरूर. जी हां, क्‍योंकि ये दो मंजिला घर सिर्फ 3 फुट चौड़ा है. पूरे समय इसके अंदर रहना तो दूर की बात है, इसमें इतनी जगह भी नहीं क‍ि दो लोग एक साथ सीढ़ि‍यां चढ़ सकें.

इसे दुनिया का सबसे संकरा घर कहा जाता है. लेकिन इसे बनाने के पीछे की वजह बेहद खास है.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली में पेट्रालिया सोट्टाना नाम की एक जगह है. पहाड़ों के बीच बसी इस जगह में सिसिली नाम का गांव है, जहां ये इमारत मौजूद है. इसे कासा डु कुरिवु (Casa Du Currivu) और हाउस ऑफ स्पाइट (House Of Spite) के नाम से जाना जाता है. दो मंज‍िला यह घर दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों के ल‍िए आकर्षण का केंद्र है. हर साल हजारों लोग सिर्फ इस घर को देखने के लिए आते हैं. इसके बनने की कहानी बेहद दिलचस्‍प है.

पड़ोसियों की टशन का नतीजा
यह अजीब घर 1950 के दशक में बनाया गया. उस वक्‍त दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया. हुआ कुछ यूं क‍ि एक शख्‍स को अपनी छत ऊंची करनी थी, लेकिन उसने पड़ोसी को बिना बताए, ऊंची कर ली. जबक‍ि नियम था कि नया फ्लोर बनाते वक्‍त पड़ोसी की अनुमत‍ि लेनी जरूरी थी. जब दूसरे शख्‍स को इसके बारे में पता चला तो बहस हुई. बाद में उसने बदला लेने का फैसला किया. नतीजा, नियम तोड़ने और मौजूदा घर में और मंजिलें जोड़ने के बजाय, उसने पूरी तरह से एक नई इमारत बनाने का फैसला किया. वह भी पड़ोसी की बिल्‍ड‍िंग के ठीक सामने. इससे पड़ोसी की ख‍िड़क‍ियां ढंक गईं. घाव पर नमक छिड़कने के लिए उसने सामने वाले हिस्से को भी काले रंग से रंग दिया. तस्‍वीर में आप इसे देख सकते हैं.

इमारत के अंदर कुछ भी नहीं
हाउस ऑफ स्पाइट अंदर से लगभग खाली है. इमारत के अंदर कुछ भी नहीं है. तकनीकी रूप से यह सिर्फ एक सीढ़ी वाली ईंट की दीवार है. यानी इसमें कोई भी नहीं रहता. इसमें बस कुछ खिड़कियां और सीढ़ियां हैं. घर भले ही रहने लायक न हो, लेकिन इसने अपने मालिक के लक्ष्य को पूरा कर लिया है. हाउस ऑफ द स्पाइट के मालिक ने यह जानते हुए इसे बनाया था कि वह संपत्ति पर कब्जा नहीं कर पाएगा. इंग्‍लैंड में भी "सबसे पतला घर" है, जो सिर्फ पांच फीट चौड़ा है. लेकिन पांच मंज‍िल इस घर में क‍िचन, बाथरूम, 2 बेडरूम और यहां तक ​​कि एक लीविंग रूम भी है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...