- फाइनल का खिताब पाने के लिये रविवार को होंगे 16 मैच | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 23 मार्च 2024

फाइनल का खिताब पाने के लिये रविवार को होंगे 16 मैच


 द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में आयोजित फर्स्ट आल इंडिया द स्पोर्ट्स स्क्वैश टूर्नामेंट के तीसरे दिन शनिवार को कुल 48 मैच आयोजित हुए।

इनमें से मेंस के क्वार्टर फाइनल मुकाबले और सेमी फाइनल मुकाबले शामिल रहे। कल रविवार को स्क्वैश टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कुल 16 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबलों में अपनी जगह बनाने के लिये शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में पूरा दम लगा दिया। फाइनल मुकाबले रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में शुरु होंगे। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण कल सुबह 11.30 बजे होगा। इस मौके पर कानपुर जोन के एडीजी आलोक सिंह मुख्य अतिथि और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन विशिष्ट अतिथि होंगे।

बताते चलें कि द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में चार दिवसीय टू स्टार स्क्वैश प्रतियोगिता में 17 राज्यों से आए खिलाड़ियों के बीच कुल 11 कैटेगरी मेंस व वुमेन ओपन के अलावा अंडर-15 गर्ल्स, अंडर-15 ब्वायज, अंडर-11 ब्वायज, अंडर-13 ब्वायज,अंडर-17 ब्वायज,अंडर-19 ब्वायज, मेंस ओवर 35, मेंस ओवर 45, मेंस ओवर 65 में आयोजित हो रही हैं। टूर्नामेंट नाकआउट आधारित बेस्ट आफ फाइव है। टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी नेशनल स्क्वैश टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। टूर्नामेंट को 12 आफिशियल्स की टीम संचालित करा रही है।

ये रहें परिणाम

बालक अंडर 11 के सेमी फाइनल मैच में दिल्ली के विहान चंडोक ने दिल्ली के ही निरवन उप्पल के खिलाफ 11-4 11-5 व 113 से फाइनल खेलने के लिये स्थान सुरक्षित कर लिया। इसी वर्ग के दूसरे सेमी फाइनल मैच में पंजाब के आर्यन खन्ना ने महाराष्ट्र के सिद्दार्थ मामानिया को 11-7 11-7 12-14 115 से हराया।

बालक वर्ग अंडर 13 के सेमी फाइनल मैच में महाराष्ट्र के शेरवीर सिंह पूनिया ने उत्तर प्रदेश के अर्जुन महेश्वरी को 11-5 11-8 11-7 से पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमी फाइनल में राजस्थान के प्रभव बाजोरिया ने हरियाणा के रुहान को 11-4 11-9 व 11-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

मेंस ओवर 35 एज़ ग्रुप के सेमी फाइनल में दिल्ली के धमेंद्र वेनवॉल ने दिल्ली के ही हर्षित जैन को 11-5 9-11 11-9 9-11 11-9 से पराजित करके खिताबी भिड़ंत के लिये स्थान सुरक्षित कर लिया।

अंडर 15 बालकों के वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा के हर्षल राणा ने दिल्ली के नील गुप्ता को 11-6 11-6 11-1 से, वेस्ट बंगाल के राघवेंद्र ने महाराष्ट्र के यूसुफ को 3-11 11-7 8-11 11-7 11-5 से, वेस्ट बंगाल के वीर बेरी ने महाराष्ट्र के आयाम को 11-8 11-8 11-9 से और मध्य प्रदेश के विहानन दास ने वेस्ट बंगाल के अयान को 11-5 11-7 11-9 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

इधर बालकों के अंडर 17 वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के अंकित पटेल ने गोवा के अब्दुल समद को 10-12 11-3 11-4 11-7 से मध्य प्रदेश के सम्यक जैन ने पंजाब के हिरेन जैन को 11-4 11-6 11-8 से गोवा के अयान बेरा ने महाराष्ट्र के यश साठे को 11-8 11-9 11-3 से और मध्य प्रदेश के अरनव पटेल ने दिल्ली के कबीर साहनी को 11-2 11-2 11-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

इधर, बालकों के अंडर-19 वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के प्रियांशु कुमार ने राजस्थान के अंतरिक्ष शरण को 11-3 11-4 11-6 से, राजस्थान के दीक्षांत बुझानी ने उत्तर प्रदेश के अंशी आनंद को 11-7 11-3 11-7 से, महाराष्ट्र के जोसेफ जॉर्ज ने चंडीगढ़ के आशू को 11-9 13-11 8-11 11-13 11-9 से और चंडीगढ़ के शुभम ने हरियाणा के आदित्य प्रकाश को 11-1 11-7 11-4 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।

इसी तरह गर्ल्स अंडर 15 वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैचों में मध्य प्रदेश की सान्वी को उत्तर प्रदेश की गौराजंलि के खिलाफ वाकओवर मिला। महाराष्ट्र की वसुंदरा ने दिल्ली की मेहर गुप्ता को 11-5 11-3 11-6 से हरा दिया। मध्य प्रदेश की पकशालिका को पंजाब की निशा जैन के खिलाफ वावर प्राप्त हुआ।

चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में अरना द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश के अरोमा को 11-4 11-5 5-11 11- 8 से हराकर अंतिम चार में जगह बना ली। पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सर्विसेज के रवि दीक्षित ने उत्तर प्रदेश के कैलाश तलाटी को 11-3 11-3 11-0 से, चंडीगढ़ के अभिषेक ने महाराष्ट्र के अर्श मेहता को 12-10 11-4 4-11 11-9 से, चंडीगढ़ की अखिलेश ने असम के ईसान जैन को 11-6 11-6 11-5 से, चंडीगढ़ के पृथ्वी यादव ने महाराष्ट्र के आर्यन को 11-8 14-12 7-11 11-10 से पराजित करके सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई।

पुरुष वर्ग के ओवर 60 राउंड रोबिन लीग टू मैच में उत्तर प्रदेश के सतीश चतुर्वेदी को दिल्ली के अजय कोहली के खिलाफ वॉक ओवर प्राप्त हुआ जबकि राउंड रोबिन थ्री में महाराष्ट्र के ललित कुमार अग्निहोत्री ने वेस्ट बंगाल के जयलाल को 11-6 11-2 11-6 से हराया। इसी तरह राउंड रोबिन लीग के चौथे मुकाबले में उत्तर प्रदेश के सतीश चतुर्वेदी को उत्तर प्रदेश के विजय के खिलाफ वॉकओवर प्राप्त हुआ। इसी तरह वेस्ट बंगाल के जयलाल ने वेस्ट बंगाल के सज्जन टेलर के खिलाफ वाक ओवर प्राप्त किया।

इधर, महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान की छवि शरण ने उत्तर प्रदेश की तमन्ना को 11-1 11-1 11-1 से, हरियाणा की प्रतीक्षा राणा ने चंडीगढ़ की आशु को 11-9 11-5 11-4 से, उत्तर प्रदेश की खुशबू ने सान्वीश्री को 11-9 11-7 11-6 से और तिलांगना की आर्या द्विवेदी ने चंडीगढ़ की अंजलि को 11-2 11-5 11-7 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।

टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशंस पीके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण रविवार 24 मार्च को सुबह 11.30 बजे होगा। इस मौके पर कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...