- सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों की हुई कुल बाजार पूंजी 65,302 करोड़ रुपये, TCS, SBI समेत इनके नाम सूची में शामिल | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 3 मार्च 2024

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों की हुई कुल बाजार पूंजी 65,302 करोड़ रुपये, TCS, SBI समेत इनके नाम सूची में शामिल

सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 65,302.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है। सबसे अधिक फायदे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और आईसीआईसीआई बैंक रहे।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 663.35 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165.7 अंक या 0.74 फीसद चढ़ गया। बीएसई और एनएसई ने बड़े व्यवधान या विफलता से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की जांच करने को शनिवार को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव खंड में एक विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसीआई) की बाजार हैसियत में गिरावट आई। सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 19,881.39 करोड़ रुपये बढ़कर 14,85,912.36 करोड़ रुपये हो गया।

आईसीआईसीआई बैंक ने सप्ताह के दौरान 15,672.82 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 7,60,481.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई की बाजार हैसियत 12,182.1 करोड़ रुपये बढ़कर 6,89,917.13 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक की 7,178.03 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 10,86,464.53 करोड़ रुपये हो गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 5,051.63 करोड़ रुपये बढ़कर 5,67,626.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भारती एयरटेल के मूल्यांकन में 4,525.14 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 6,38,721.77 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी की बाजार हैसियत 811.39 करोड़ रुपये बढ़कर 5,14,451.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस रुख के उलट एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 19,892.12 करोड़ रुपये घटकर 6,54,763.76 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 9,048.17 करोड़ रुपये घटकर 6,86,997.15 करोड़ रुपये पर आ गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 3,720.44 करोड़ रुपये घटकर 20,16,750.44 करोड़ रुपये रह गई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...