- Zenith Drugs IPO Listing: एंट्री करते ही शेयर आए लोअर सर्किट पर, IPO निवेशक अब इतने मुनाफे में | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

Zenith Drugs IPO Listing: एंट्री करते ही शेयर आए लोअर सर्किट पर, IPO निवेशक अब इतने मुनाफे में

Zenith Drugs IPO Listing: ओआरएस पाउडर और जेनेरिक दवाइयां बनाने वाली जेनिथ ड्रग्स (Zenith Drugs) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। इसका आईपीओ ओवरऑल 179 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

आईपीओ के तहत 79 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 110 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 39 फीसदी लिस्टिंग गेन (Zenith Drugs Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर टूट गए। फिसलकर यह 104.50 रुपये (Zenith Drugs Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 32 फीसदी मुनाफे में हैं।

Zenith Drugs IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

जेनिथ ड्रग्स का 40.68 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19-22 फरवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 179.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 106.72 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 368.77 गुना और खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 139.28 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 51,48,800 नए शेयर जारी हुए हैं। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल मौजूदा नए यूनिट के सेटअप में मशीनरी और इक्विपमेंट्स की खरीदारी, मौजूदा मैनुफैक्चरिंग ब्लॉक के अपग्रेडेशन, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

Zenith Drugs के बारे में

वर्ष 2000 में बनी जेनिथ ड्रग्स एक फार्मा कंपनी है जो ओआरएस पाउडर, लिक्विड ओरल्स, ओएंटमेंट्स, लिक्विड एक्सटर्न्ल्स और कैप्सूल बनाती है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने इसके 600 से अधिक प्रोडक्ट्स को मंजूरी दी है जिसमें से 325 बन रही हैं। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3.13 करोड़ रुपये से उछलकर 5.15 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 92.67 करोड़ रुपये से बढ़कर 115.70 करोड़ रुपये. पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 5.39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 69.48 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...