- Video: पीछे दौड़े, लगाई जबरदस्त डाइव, जबरदस्त कैच लेकर श्रेयस अय्यर ने ऐसे पलटा मैच | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 3 फ़रवरी 2024

Video: पीछे दौड़े, लगाई जबरदस्त डाइव, जबरदस्त कैच लेकर श्रेयस अय्यर ने ऐसे पलटा मैच

 इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे मैच में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने बैटिंग के साथ ही फील्डिंग में भी निराश किया है. पहले टेस्ट मैच में भी ये कमियां नजर आई थीं और दूसरे टेस्ट मैच में भी ये नजारा देखने को मिला.

फिर भी टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने इस मामले में खुद को अलग किया और ये खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर. विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब टीम इंडिया को एक विकेट की तलाश थी, तब अय्यर ने अपनी फील्डिंग से उसमें जबरदस्त योगदान दिया.

विशाखापट्टनम में टेस्ट मैच के पहले दिन श्रेयस अय्यर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे. उन्हें अच्छी शुरुआत मिली थी और काफी देर तक क्रीज पर जमे रहे थे लेकिन फिर भी एक दमदार स्कोर खड़ा नहीं कर सके. वो सिर्फ 27 रन बना सके. ऐसे में लगातार उनकी बैटिंग पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन इसका असर अय्यर ने अपनी फील्डिंग पर नहीं पड़ने दिया और इस मोर्चे पर गेम बदलने में योगदान दिया.

पीछे दौड़े, लगाई लंबी डाइव

टेस्ट मैच के दूसरे दिन दूसरे सेशन में इंग्लैंड के ओपरन जैक क्रॉली ताबड़तोड़ बैटिंग कर कर रहे थे. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के एक ही ओवर में 4 चौके जमा दिए थे, जबकि कुलदीप यादव के ओवर में भी छक्का और चौका जड़ा था. अपने जन्मदिन पर क्रॉली शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने की गलती कर दी. बैट का किनारा लेकर गेंद डीप पॉइंट की ओर हवा में उठ गए, जहां बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर 14 मीटर की तेज दौड़ लगाकर अय्यर ने शानदार डाइव लगाकर कैच हैरतअंगेज कैच लपक लिया.

अचानक पलट गया मैच

अय्यर के ये कैच लेते ही पूरी टीम इंडिया उनकी ओर दौड़ पड़ी और उन्हें गले से लगा लिया. इस कैच ने न सिर्फ इंग्लैंड के रनों की रफ्तार पर लगाम लगाई, बल्कि यहां से टीम इंडिया की वापसी भी करवा दी. इस विकेट से पहले इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट पर 114 रन था. इसके बाद इंग्लैंड ने अगले 22 रनों के अंदर 2 और विकेट गंवा दिए. जसप्रीत बुमराह ने पहले जो रूट को अपने जाल में फंसाया और फिर एक सनसनीखेज यॉर्कर से ऑली पोप को बोल्ड कर दिया.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...