UP News: आगरा में आलू उत्पादकों के लिए बायर-सेलर मीट का आयोजन किया गया है. दो दिवसीय कार्यक्रम में रविवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शामिल हुए. सम्मेलन में कृषि विशेषज्ञों ने विचार व्यक्त किए.
आगरा में बायर-सेलर मीट का आयोजन
अब तक किसानों को ट्यूबवेल से पानी खेतों तक लेकर जाना होता था. इजराइल की फव्वारा मशीन सीधे खेती तक पानी पहुंचाएगी. सम्मेलन में आए किसानों को बताया गया कि सरकार फव्वारा मशीन पर सब्सिडी भी दे रही है. वक्ताओं ने बताया कि भारत कृषि प्रधान देश है. देश का एक बड़ा वर्ग कृषि पर निर्भर करता है. तकनीक की मदद से खेती का पैदावार बढ़ाया जा सकता है. प्रदर्शनी में कई प्रकार के स्टाल लगाए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बायर-सेलर मीट के कार्यक्रम में आए किसानों ने काफी खुशी जताई.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी हुए शामिल
उन्होंने कहा कि सम्मेलन से विचारों का आदान-प्रदान होता है. किसान फसल के सिलसिले में अधिक जागरूरक होते हैं. प्रदर्शनी में कई प्रकार की फसलों के स्टाल भी लगाए गए हैं. स्टाल के माध्यम से सब्जियों कआ उत्पादन और आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी दी गई है. सम्मेलन में आलू चिप्स और आलू प्रोडक्ट बनाने वाली कई कंपनियों ने भी हिस्सा लिया है. सब्जियों के लगाए गए स्टाल किसानों को आकर्षित कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि कार्यक्रम से आधुनिक खेती को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. तकनीक की मदद से पैदावार को बढ़ाने की उन्होंने बात कही.
एक टिप्पणी भेजें