जिला अस्पताल के इमरजेंसी ओपीडी में चिकित्सक से तीमारदार ने अभद्रता की। उसका विरोध करने पर गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दी। चिकित्सा ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी रिकाबगंज पर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
बुधवार रात अस्पताल की इमरजेंसी में इमरजेंसी मेडिकल अफसर डा. वीरेंद्र वर्मा व फार्मासिस्ट विजय वर्मा ड्यूटी दे रहे थे। आरोप है कि उसी बीच इनायतनगर थाना क्षेत्र के हरदोइया पूरे हरिपाल निवासी चांदनी नाम की मरीज को लेकर उसके तीमारदार पहुंचे थे, जिसका इलाज तत्काल आरंभ कर दिया गया।
उसके बाद भी तीमारदार अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करने लगे, जिससे इमरजेंसी सेवा प्रभावित होने लगी, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उनका व्यवहार जिला चिकित्सालय के सरकारी काम में बाधा बना रहा। चौकी प्रभारी रामप्रकाश सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी कैमरे को देखा गया है। आरोपी नहीं मिला, उसे बुलाया गया है। उसके बयान के बाद अगली कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें